सांसद विजय बघेल के निवास में प्रभंजय चतुर्वेदी ने किया सुंदरकांड का पाठ का बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रामभक्तों ने किया श्रवण

भिलाई। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल के निवास स्थान सेक्टर पांच में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया। इस सुंदरकांड का पाठ देश के प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा के परमशिष्य प्रभंजय चतुर्वेदी एवं उनकी टीम ने किया जिसका श्रवण सांसद निवास में उपस्थित हुए बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और रामभक्तों ने किया।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त संबोधन में सांसद विजय बघेल ने कहा कि दुर्ग-भिलाई आज एक बहुत बड़ा एजूकेश हब हेै। भिलाई में लोहा ही नही बनता है, यहां के लोगों में भक्ति भाव भी कूट कूट कर भरा है चूंकि हनुमान जी की इस मंच पर आजके इसकार्यकम में मेरे मन में एक भाव आया
कि आने वाले समय में भिलाई की शान देश के प्रसिद्ध भजन गायक प्रभंजय चतुर्वेदी की मौजूदगी में उनके साथ पांच हजार लोग एक साथ सुंदरकांड का वाचन करेंगे। इस दौरान वहां उपस्थित प्रभंजय चतुर्वेदी ने स्वीकारते हुए कहा कि यदि ऐसा होगा कि 5 हजार लोग एक साथ वाचन करेंगे तो गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड में भी यह दर्ज होगा।
सांसद निवास में आयेाजित इस सुन्दकरकांड पाठ के दौरान प्रमुख रूप से पूर्वमंत्री रमशीला साहू, पार्षद दया सिंह, श्रीरामजन्मोत्सव समिति के युवा विग के अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, भिलाई नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष पोषण वर्मा, पार्षद सुनिता दोढके, युवा उद्योगपति व समाजसेवी अरविंदर सिंह खुराना, वरिष्ठ भाजपा नेता शंकरलाल देवांगन, वरिष्ठ नेता प्रभुनाथ मिश्रा, पूर्व पार्षद रश्मि सिंह,
पूर्व महापौर चद्रकांत मांडले, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेन्द्र सिंह, जिला भाजपाध्यक्ष विरेन्द्र साहू, रविशंकर सिंह, रंजीत सिंह ठाकुर, पूर्व पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद रेखराम बंछोर, पार्षद नेहा साहू, उज्जवल दत्ता, गजेंन्द्र यादव, अजय तिवारी, ललित चंद्राकर, पप्पू चंद्राकर, समाजसेवी शिरीश अग्रवाल, नितेश मिश्रा, डी सांई, परमजीत सिंह बेदी, मुन्ना पाण्डेय, अतुलचंद साहू, दिनेश पाठक, मनीष जग्यासी, दुर्ग पार्षद अरूण सिंह,अरूण उपाध्याय,प्रवीण सिंह राजपूत,दशरत साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।