निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग में विभागीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
भिलाई। सेक्टर पांच स्थित भिलाई इस्पात संयंत्र, निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग में राजभाषा विभाग के सहयोग से विभागीय राजभाषा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन नायर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सुशील कुमार कामड़े, प्रबंधक सीएसआर, विवेक मिश्र, सहायक प्रबंधक एवं हिंदी समन्वय अधिकारी सीएसआर, कपिल देव, वरिष्ठ स्टाफ सहायक सीएसआर, आशुतोष सोनी, सहायक (सीएसआर), श्रीमती सीता सिन्हा, स्टाफ अटेंडेंट, जितेन्द्र दास मानिकपुरी, सहायक प्रबंधक संपर्क व प्रशासन-राजभाषा तथा अन्य विभागीय कर्मचारीगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर आधारित हिंदी भाषा में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर 06 प्रतिभागियों को विजेता घोषित किया गया और पुरस्कार प्रदान किए गए।