छत्तीसगढ़

कवर्धा में69 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार भिलाई का एक युवक ,दुसरा उत्तर प्रदेश का

कवर्धा में69 पेटी अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
भिलाई का एक युवक ,दुसरा उत्तर प्रदेश का

  सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ कवर्धा-  पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करते दो युवकों को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बोलेरो वाहन में 69 पेटी शराब जब्त की गई है। शराब की अनुमानित कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है।

 

 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शराब की अवैध खेप मध्यप्रदेश से कबीरधाम जिला होते हुए छत्तीसगढ़ लाई जा रही है। इस सूचना पर पोड़ी चौकी पुलिस ने सुबह से घेराबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की।

MP से शराब लाकर CG में खपाने की थी तैयारी, 69 पेटी अवैध शराब के साथ भिलाई का युवक गिरफ्तार
69 पेटी अंग्रेजी शराब मिली
जांच के दौरान दुर्ग पासिंग की एक बोलेरो वाहन संदिग्ध लगी। वाहन रोककर जांच करने पर बोलेरो वाहन में 69 पेटी अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। जिसका कोई कागजात नहीं था। पुलिस ने गाड़ी में भिलाई निवासी सवार संजय वर्मा व उत्तप्रदेश के इंद्राश जायसवाल को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पता चला कि मध्यप्रदेश से अंग्रेजी शराब छत्तीसगढ़ में खपाने ला रहे थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु संपर्क करे-9425569117/9993199117

 

 

 

Related Articles

Back to top button