आनंदगांव तेलगा के युवाओं ने निकाली बाइक रैली

छत्तीसगढ़ बेमेतरा बेरला :- अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण हेतु आनंद गांव एवम् तेलगा के युवाओं ने भव्य बाइक रैली निकाली । गांव गांव में जाकर भारत माता जी की आरती एवम् श्री राम जी के मंदिर निर्माण के विषय में संगोष्ठी का कार्यक्रम किया गया, जिसमें ग्राम के सभी गण मान्य नागरिकों की सहभागिता रही । इस बाइक रैली के माध्यम से जनता को श्री राम मंदिर निर्माण निधि समर्पण राशि एकत्रित करने के लिए जनता में जागरूकता फैलाया गया श्री राम जी के जयकारों के नारों के साथ बाइक रैली संपन्न हुई।बाइक रैली का मार्ग लावतारा ,भरदा, मुड़पार, तेलगा, से होते हुए आनंद गांव में समापन किया गया। इस कार्यक्रम में पोषण निर्मलकर , चेतन साहू, सूरज वर्मा, रोहित वर्मा प्रेमलाल यादव, राहुल तिवारी, टिकेंद्र सेन, राज साहू गोविंद पाटिल सूरज , आकाश , भूपेंद्र, अभिषेक, गोपाल, चन्द्र शेखर, मनीष, टी आर साहू, प्रियेश , तारण, कपिल,राकेश, गांव तेलगा के सभी युवा साथी उपस्थित रहे।