छत्तीसगढ़

बाढ़ आपदा एवं प्रबंधन के लिए अधिकारी आवश्यक तैयारी कर लें- कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा

बाढ़ आपदा एवं प्रबंधन के लिए अधिकारी आवश्यक तैयारी कर लें- कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा

कलेक्टर ने कहा- जिले के सभी 25 राजस्व सर्किल पर वर्षा मापी यंत्र होनी चाहिए

कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

वर्मी कंपोस्ट का उठाव दस दिनों के भीतर करें

विभागीय राशि का भूगतान समूहों को शीघ्र करें

जिले के बाढ़ प्रभाविभत गांवों को चिन्हांकित कर राहत शिविर व अन्य आवश्यक तैयारी करें

जल जनित व मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में पर्याप्त दवाइयां रखें

कवर्धा, 06 जून 2022। कलेक्टर श्री रमेश कुमार शर्मा ने आज समय सीमा की बैठक में राज्य शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन व बैठक में लंबित सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में जिले के 90 सहकारी समितियों में उपलब्ध खाद-बीज का उठाव, जिले के तीन गोदामों में भण्डारित खाद की मात्रा, वर्मी कंपोस्ट के उठाव, कंस्टम मीलिंग की प्रगति की जानकारी ली। उन्होने इसके अलावा गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम योजना, राजीव गांधी युवा मितान क्लब का गठन, मुख्यमंत्री हाट बजार क्लीनिक योजना सहित राज्य शासन की अन्य महत्वाकांक्षी योजनों के प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने जिले के सभी राजस्व अधिकारी व जनपद पंचायत सीईओ को बाढ़,आपदा एवं प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून 15 जून तक आने की संभावनाओं को ध्यान मे ंरखते हुए जिले के बाढ़ प्रभावित गांव व क्षेत्रों को चिन्हांकन करे ले। साथ ही ढूबान वाले क्षेत्रों को भी चिन्हांकन कर लें। बाढ़ एंव आपदा से बचान के लिए चिन्हांकित बाढ़ प्रभवित गांवों के आसपास शासकीय भवनों का राहत शिविर के रूप में चिन्हांकत कर वहां आवश्यक तैयारियों भी रखे। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी 25 राजस्व सर्किल में वर्षा मापी यंत्र होने चाहिए। बरसात से पहले सभी वर्षा मापी यंत्र की जांच कर ले, और आवश्यक सुधार करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक दिन का बर्षा माप सही ढंग से संपादित होने चाहिए। इस काम में लगे कर्मचारियों को विशेष रूप से प्रशिक्षण भी दे।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को बरसात के दिनों में होने वाले मौसमी बीमारी, जलजनित बीमारियों के रोकथाम के लिए आवश्यक तैयारी रखें। कलेक्टर ने कहा कि बरसात के दिनों में ग्रामीण व जंगली क्षेत्रों में जीव-जंतु व सर्प दंश की घटनाएं अधिकांशतः होती है, इसके बचाव के लिए जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्दों में पर्याप्त दवाई और वैक्सिन रखें। कलेक्टर ने गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए वर्मी कंपोस्ट खाद का उठाव में तेजी जाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि कि जिले में 13 हजार क्विंटल समूह द्वारा वर्मी कंपोस्ट तैयार किया है। जिले में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। कलेक्टर ने समूहों को वर्मी कंपोस्ट खाद के विभगीय भूगतान को शीघ्र करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के कोलेगांव, करपी गोडान, बाधामुड़ा और कुम्ही प्राथमिक कृषि शाख समिति के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने धान उठाव के अनुपात में कंस्टम मीलिंग की धीमिगति पर कड़ी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने जिले के सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना प्रबंधक द्वारा चिन्हांकित किसानों को की गई राशि भूगतान की जांच करने के लिए पंडरिया एसडीएम को निर्देशित किया है। कलेक्टर ने कहा कि इस मामले में सभी पहलू की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में अपर कलेक्टर श्री बीएस उईके, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्री इन्द्रजीत बर्मन, एसडीएम श्री विनय सोनी, बोडला एसडीएम श्री कोरी, पंडरिया एसडीएम श्री डीएल डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर, श्री दिप्तीगौते सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
समाचार क्रमांक-496/गुलाब डडसेना/निखलेश फोटो/05

Related Articles

Back to top button