6 मंदिर में हुई चोरी को पुलिस ने 9 घंटे में ही सुलझा लिया*

तखतपुर टेकचंद कारड़ा
बिलासपुर छत्तीसगढ़
*6 मंदिर में हुई चोरी को पुलिस ने 9 घंटे में ही सुलझा लिया*
चोरी की सूचना के महज 9 घंटे के अंदर पुलिस नेचुरल माल दोनों को बरामद कर लिया सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार खाने में जितेन शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात्रि में टिकरी पारा के मंदिर में चोर ने दान पेटी मुकुट घंटी सहित अन्य सामग्री को चोरी कर लिय है
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और और सर्चिंग डॉग लेकर पुलिस पहुंची मंदिर पर रखे चक्कर चप्पल के आधार पर पुलिस ने सुराग लगाते हुए चोर को पकड़ लिया और शोर के पास घंटी दान पेटी त्रिशूल नाग व अन्य सामान चोर आजाद नगर निवासी आरोपी जुगर सूर्यवंशी पिता लक्ष्मण सूर्यवंशी उम्र 25 वर्ष से माल बरामद करते हुए धारा 457 380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है मामले को सुलझाने में थाना प्रभारी एसआर साहू सालिकराम राजपूत 112 के आरक्षक ओमकार राजपूत थाने में पदस्थ आरक्षक ओमकार राजपूत आकाश निषाद प्रीतम ध्रुव ,प्रकाश ठाकुर मनमोहन कोसले राकेश भारद्वाज और पंकज यादव शामिल है पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी के महज 9 घंटे के अंदर चोर और जोर से माल को बरामद कर लिया
*चप्पल से मिला सुराग*
6 मंदिरों की चोरी मे जिस जुगर सूर्यवंशी पिता लक्ष्मण सूर्यवंशी उर्म 25 वर्ष को पकड़ा है वह रात में अपने दोस्त मनीष सूर्यवंशी के साथ ढाबे में खाना खाने गया था और उसकी चप्पल रात को 1:00 बजे मांग कर सीधे टिकरीपारा गया और हनुमान मंदिर में चोरी करते वक्त चप्पल को बाहर उतार दिया था बाद में वहां से चप्पल पहनना भूल गया और उसी चप्पल के आधार पर पुलिस ने पता किया तो सबसे पहले मनीष को उठाकर लाए उसके बाद उसने बताया कि उसकी जब तो रात को जुगर ले गया था पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को