Uncategorized

सूर्यवंशी समाज के लिए सामुदायिक भवन का रतनपुर नपा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन बीस लाख की लागत से होगी निर्माण ,

रतनपुर -रतनपुर के नगर पालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे ने सूर्यवंशी समाज के लिए बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमि पूजन किया इस मौके पर नपा अध्यक्ष ने कहा की हर समाज का सुख दुख मेरा स्वयं का सुख दुख है इसी के लिए जनता ने मुझे जनप्रतिनिधि के रूप मे चुना है सूर्यवंशी समाज के लिए सामुदायिक भवन की मांग बहुप्रतिक्षित मांग है जिसका शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया सामुदायिक भवन बनने से समाज के लोगो अपने हर सुख दुख के लिए सुविधा युक्त भवन मिलेगा वहीँ
इस मौके पर सूर्यवंशी समाज के विभिन्न पदाधिकारी झगर राम सूर्यवंशी, देव कुमार कनेरी,रहस गड़ेवाल, रहस रात्रे, राधेश्याम बंजारे, इलारी सूर्यवंशी, राजेश सूर्यवंशी, मनोज खरे, मनीष सेंगर, लखन सूर्यवंशी , छेदी लाल भार्गव, लक्ष्मण प्रभाकर , प्रहलाद सूर्यवंशी , जनक, भोला सूर्यवंशी बडी संख्या मे समाज के लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button