छत्तीसगढ़

संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस अभियान का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभाव देखना–अनवर खान The purpose of this campaign of sensitive successful Chief Minister Bhupesh Baghel is to see the impact of the welfare schemes run by the government on the ground – Anwar Khan

संवेदनशील यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस अभियान का उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभाव देखना–अनवर खान 

राजा ध्रुव की रिपोर्ट

गांव-गांव पहुंच खुशियां बांट रहे राज्य के मुखिया.

जगदलपुर- बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर महामंत्री (प्रशासन) अनवर खान ने राज्य सरकार के अनूठी पहल पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मान.भूपेश बघेल इन दिनों एक विशेष अभियान पर हैं इस अभियान में वे प्रदेश की सभी विधानसभाओं का दौरा कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभाव देखना है भेंट-मुलाकात की यह अनूठी यात्रा सरकार और जनता के बीच जुड़ाव और विकास की सतत सम्भावनाओं का मेल है।इस यात्रा में मुख्यमंत्री न केवल विधानसभावार सरकारी योजनाओं के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं, बल्कि उन जगहों की संस्कृति, परम्परा और आध्यात्मिक पहलुओं को भी दुनिया तक पहुंचाने की कवायद में जुटे हैं स्थानीयता के आधार पर जनता मुख्यमंत्री का स्वागत पारंपरिक वस्त्रों, विभिन्न पगड़ियों, विशेष उत्पादों को भेंटकर और भोजन में क्षेत्रीय व्यंजन परोस रहे हैं। श्री खान ने बताया कि राज्य के संवेदनशील मुख्यमंत्री जहां भी जा रहे हैं, भेंट-मुलाकात में लोगों से उनकी समस्या पूछ रहे हैं, उनका समाधान कर रहे हैं. हर वर्ग के लोगों से किसान, मजदूर, युवाओं, महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सभी से बातचीत करते भेंट-मुलाकात की यात्रा आगे बढ़ रही है।भेंट-मुलाकात में हर विधानसभा में मुख्यमंत्री स्वयं अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर धरातल पर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ले रहे हैं. कमियों को दूर करने के निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री की भेंट-मुलाकात में ग्रामीण खुलकर अपनी बात कह रहे हैं। श्री खान ने बताया कि भेंट मुलाकात में कई ऐसे उदाहरण सामने आये हैं, जिन पर तत्क्षण मौके पर ही कार्रवाई हुई है. विशेषकर जरूरतमंदों को आर्थिक मदद देने, शासकीय कार्यों में लेट-लतीफी की कमियां दूर करने, शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान पर त्वरित कदम उठाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य ऑन द स्पॉट हो रहे हैं। जनता से सीधे संवाद के इस भेंट-मुलाकात की आज पूरे प्रदेश में चर्चा हो रही है. प्रशासनिक कार्यों में कसावट कायम रखने के साथ ही साथ ज़मीनी स्तर पर जरूरतों को समझकर उनके निराकरण की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की इस पहल को पूरे देश में भी सराहना मिल रही है।
श्री खान ने कहा कि योजनाओं की बारीक़ जांच-पड़ताल के बाद दोषी पाए जाने पर अधिकारियों-कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई भी कर रहे हैं. ऐसे कई उदाहारण सामने आए जब जनहित से खिलवाड़ करने वाले लापरवाह अधिकारियों पर निलंबन की कार्रवाई हुई। इस अभियान के दौरान ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले जहां मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता ने लोगों का दिल जीत लिया लिया उनकी संवेदनशील निर्णयों ने कई जिंदगियां बदली कहीं दिव्यांग के इलाज के लिए राशि दी तो कहीं ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित मरीज के इलाज के लिए जिम्मेदारी उठाई।

Related Articles

Back to top button