छत्तीसगढ़

उत्तर भारत रेलयात्री सेवा समिति की नई कार्यकारिणी हुई घोषित उत्तर भारत रेलयात्री सेवा समिति के अध्यक्ष बने प्रभुनाथ मिश्रा

भिलाई। उत्तर भारत रेलयात्री सेवा समिति की नई कार्यकारिणी घोषित की गई है। श्रमिक नेता प्रभुनाथ मिश्रा को अध्यक्ष और अधिवक्ता जमील अहमद को महासचिव बनाया गया है। नए पदाधिकारियों ने उत्तर भारत के लिए रेल सुविधा में बढ़ोतरी की अपनी पुरानी मांग से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने का निर्णय लिया है।

नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा, महासचिव जमील अहमद, संरक्षक मोहन लाल गुप्ता, विधिक सलाहकार के एल तिवारी, उपाध्यक्ष द्वय सुबेदार सिंह यादव, मोहम्मद कुर्वान, सचिव त्रिलोक मिश्रा, कोषाध्यक्ष चन्द्रशेखर वर्मा, कार्यालय प्रभारी जयराम पासी बनाए गए हैं।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में संतोष कुमार सिंह, विनोद कुमार राय, ब्रजभूषण सिंह, रमेश अग्रवाल, याकूब तब्बू खान को स्थान दिया गया है।

समिति के नए अध्यक्ष प्रभुनाथ मिश्रा ने बताया कि उत्तर भारत की ओर चलने वाली ट्रेनों में रखरखाव एवं जन सुविधा के प्रति रेलवे प्रशासन की उदासीनता चिंता का विषय है। समिति द्वारा 19 दिसंबर 2009 सुपेला रेलवे क्रासिंग के पास धरना देकर दुर्ग से कानपुर एक्सप्रेस को लखनऊए  दुर्ग-गोरखपुर एक्सप्रेस को वाया बनारस, अयोध्या से लखनऊ तक विस्तार कर नियमित करने की मांग रखी गई थी।

इसी तरह रायपुर से चलने वाली गरीब रथ को दुर्ग से चलाने एवं सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टापेज भिलाई पावरहाउस स्टेशन में देने की मांग भी रखी गई थी। लेकिन इन मांगों पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। लोकसभा सांसद विजय बघेल एवं राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय द्वारा समिति की ओर से दिए गए ज्ञापन में रेल समस्याओं के निराकरण हेतु रेल प्रशासन से पत्राचार किया गया है। समिति ने इसके लिए उनका आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Back to top button