छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फिर घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों में रात्रि के समय असामाजिकतत्वों ने की तोडफ़ोड़ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पत्थर मारकर तोड़ा कार का कांच,

भिलाई। लोगों को अपनी चारपहिया वाहन खरीद कर बाहर रखना भारी पडऩे लगा है। असामाजिकतत्व रात्रि के समय निकलकर गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर दे हरे है, यह काम पिछले कई सालों से कर रहे है, लेकिन पुलिस आज तक एक भी इसके अपराधियों को नही पकड़ पाई, जिससे घर के बाहर खड़ी वाहनों में तोडफ़ोड़ करने वालो का हौसला बढता ही जा रहा है, इसके अलावा रात्रि को पुलिस गश्त की भी पोल खुल रही है कि आखिर पुलिस कहां गश्त करती है कि इस प्रकार की घटना को बदमाश लोग अंजाम देकर फरार हो जाते है। अभी बमुश्किल एक सप्ताह ही हुआ

हुआ होगा कि श्याम नगर में रात्रि के समय अद्र्धरात्रि के समय आधा दर्जन कारों और मालवाहक गाडिय़ों में असामाजिकतत्वों ने घर के बाहर खड़ी कारों और लग्जरी वाहनों में तोडफ़ोड़ कर दिये थे और वहीं बीती रात्रि असामाजिकतत्वों ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पत्थर मारकर गाडिय़ों के कांच तोड़ दिये। ऐसा लगता है कि शहर में घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों पर तोडफ़ोड़ करने वाला गिरोह सक्रिय है।

बीती रात हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पत्थर मारकर कार का कांच तोड़ दिया गया है। मामले में जामुल थाना पुलिस से शिकायत की गई है। सप्ताह भर पहले छावनी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में आधा दर्जन कार व छोटे मालवाहक वाहनों पर तोडफ़ोड़ की गई थी। लगातार हो रही इस तरह की करतूत से लोगों में दहशत है।

हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीएसपी एंसीलरी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन दासगुप्ता की रात में घर के बाहर खड़ी कार पर तोडफ़ोड़ हुई है। कार के आजू-बाजू और पीछे की कांच को असामाजिक तत्वों ने बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त कर दिया है। इस तरह की आए दिन पेश आ रही घटनाओं से लोगों में दहशत के साथ असामाजिक तत्वों के खिलाफ आक्रोश भी पनपने लगा है। लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर कोई घर के बाहर खड़ी कार व अन्य वाहनों पर तोडफ़ोड़ किस मकसद से कर रहा है।

गौरतलब रहे कि बीते 25 व 26 मई की दरम्यानी रात को छावनी थाना क्षेत्र के श्याम नगर में आधा दर्जन के करीब कार और छोटे मालवाहक वाहनों के कांच तोड़ दिए गए थे। इस करतूत को अंजाम देने वाले युवक अपने चेहरे को स्कार्फ से ढंके हुए थे। जिसके चलते उनकी पहचान नहीं हो सकी और रिपोर्ट के बावजूद आरोपी छावनी पुलिस के गिरफ्त से बचे हुए हैं। अब जामुल थाना क्षेत्र में हुई इस तरह की वारदात से शहर में घर के बाहर खड़ी कार में तोडफ़ोड़ करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की चर्चा को बल मिल रहा है।

यहां पर यह बताना भी लाजिमी होगा कि लगभग दो साल पहले भिलाई टाउनशिप में इस तरह की कईं वारदात हुई थी। बाद में पुलिस ने एक सनकी युवक को इस मामले में गिरफ्तार किया था। यह युवक रात 9 से 10 बजे के बीच ही अपनी मोटर साइकिल में आकर घर के बाहर खड़ी कार का कांच तोड़कर भाग निकलता था। लेकिन छावनी और जामुल थाना क्षेत्र में जो घटनाएं हुई हैए उसमें एक से अधिक बदमाशों के शामिल रहने की चर्चा है। इन बदमाशों के द्वारा आधी रात को घर के बाहर खड़ी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की जा रही है।

कार मालिकों में भारी दहशत
लगातार हो रही इस तरह की घटना से हाउसिंग बोर्ड के लोगों में दहशत है। रात में हुई इस घटना की रिपोर्ट रतन दासगुप्ता ने थाने में की है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस गिरोह के लोगों को जल्द से जल्द पकड़े ताकि यहां कॉलोनी में जो दहशत का वातावरण बना है उससे लोग बाहर निकल सके। गिरोह के लोग इस तरह कारों पर क्यों हमला कर रहे हैं अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। किसी दुश्मनी की वजह से इस तरह से कारों को तोड़ा जा रहा है या फिर कुछ नशेड़ी युवक हैं जो रातों में इस तरह की घटना को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन यदि सतत निगरानी करें और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा है तो जल्द ही गिरोह के लोग गिरफ्त में होंगे।

Related Articles

Back to top button