चाकू की नोक पर कारोबारी ने फार्म हाउस में किया महिला से रेप

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के चकरभाठा थाने क्षेत्र से महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने कॉलोनाइजर और सब्जी कारोबारी पर केस दर्ज किया है। महिला काम की तलाश में बिलासपुर आई थी, तब कारोबारी ने उसे अपने घर में काम देने बुलाया था। महिला जब उसके घर गई, तब वह अपनी कार में बैठाकर फार्म हाउस ले गया, जहां उसे चाकू दिखाकर और डरा-धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद महिला डर गई थी और अपने पति को भी इसकी जानकारी नहीं दे रही थी। बाद में पति को बताने के बाद वह डेढ़ माह बाद शिकायत लेकर थाने पहुंची। पुलिस के केस दर्ज नहीं करने पर महिला ने IG से गुहार लगाई। उनके निर्देश पर अब जाकर पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है।
चकरभाठा पुलिस का कहना है कि ‘महिला शिकायत लेकर पहुंची, तब पुलिस ने प्रारंभिक जांच की थी। जांच के दौरान महिला के बयान में विरोधाभास नजर आया। इसके चलते पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। अब पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।’ पुलिस का कहना है कि ‘मामले की जांच के लिए आरोपी कारोबारी और महिला के मोबाइल की जांच की जा रही है। इसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।’