45 कट्टी अवैध धान और पिकअप वाहन जब्त

45 कट्टी अवैध धान और पिकअप वाहन जब्त
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में अवैध रूप से धान संग्रहण और परिवहन करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में आज मुंगेली तहसील के ग्राम
जरहागांव के कृष्णा जायसवाल किराना दुकान व्यापारी से सरना धान 45 कट्टी अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते पाए जाने पर उक्त धान और परिवहन करने वाले पिकअप वाहन को जब्त कर उनके विरूद्ध मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी तरह पिकअप वाहन चालक श्री संजय कश्यप के विरूद्ध भी नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि खाद्य विभाग एवं मण्डी के संयुक्त टीम द्वारा मण्डी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर अवैध धान और पिकअप वाहन की जब्ती की गई और उक्त धान और पिकअप वाहन को थाना जरहागांव के अभिरक्षा में दी गई।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100