खास खबरखेल/Sportsछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग पुलिस ने एसबीआई को पराजित कर किया क्रिकेट महासंग्राम 2022 ट्रॉफी पर कब्ज़ा

दुर्ग । रात्रिकालीन टेनिस बॉल अधिकारिक क्रिकेट मैच के महासंग्राम का आयोजन दुर्ग जिला प्रेस क्लब द्वारा गत 16 मई से 31 मई तक किया गया। जिसका समापन दुर्ग पुलिस और एसबीआई के बीच फाईनल मैच खेलने के साथ हुआ। जिसमें दुर्ग पुलिस ने एसबीआई को 54 रन से पराजित कर इस क्रिकेट के महासंग्राम 2022 के ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

इस समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कार्यसमिति के सदस्य दीपक दुबे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आम आदमी पार्टी के संजीत विश्वकर्मा ने की। वही कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ी एवं भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता शमशीर सिवानी, अहिवारा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष नटवर ताम्रकार, बार एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती नीता जैन उपस्थित थी।


मैच समाप्ति के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक दुबे, अध्यक्षता कर रहे संजीत विश्वकर्मा, विशेष अतिथि नटवर ताम्रकार, शमशीर सिवानी, नीता जैन एवं दुर्ग जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष शमशेर खान ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी और नगद राशि प्रदान किया।


इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक दुबे ने कहा कि  दुर्ग जिला प्रेस क्लब ने ये ऐसा अनूठा प्रतियोगिता कराया है जिसकी सराहना आज पूरे छत्तीसगढ में हो रही है क्योंकि अब तक सभी जगहे क्रिकेट प्रतियोगिता कराई जाती रही है जहां केवल युवा ही खेलते थे लेकिन पहली बार बिना एज लिमिट के सभी सरकारी विभागों के और निजी संस्थाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए इस प्रकार का अनोखा क्रिकेट प्रतियोगिता कराया गया। जिसमें पुलिस विभाग,प्रशासनिक अधिकारी,न्यायाधीश, बार एसोसिएशन,नगर निगम,बैकों की टीम सहित कई विभागों के लोग इस क्रिकेट महासंग्राम 2022 में भाग ली।  इस प्रतियोगिता के कारण इससे जहां दिन भर अधिकारी और कर्मचारी वर्क बोझ के तले उलझे रहते है और टेंशन में रहते है, वही यहां क्रिकेट खेलने जब वे आते है तो एकदम टेंशन फ्री और रिलेक्स होकर जाते है, इसके अलावा ऐसे खेल व्यक्ति स्वस्थ्य रखने में भी बहुत महत्वपूर्ण हो ता है। इस लिए इस प्रकार का प्रतियोगिता यह क्लब आगे भी कराते रहे, हमारी शुभकामनाएं है। इसके लिए हमारे से जो भी सहयोग संभव हो सकेगा उसे हरसंभव सहयोग प्रदान करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे आप पाटी के संजीत विश्वकर्मा,विशेष अतिथि फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार शमशीर सिवानी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शैलेष शुक्ला ने किया। इस दौरान कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, के वरिष्ठ सदस्य और कई वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ ही दुर्ग जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्य भी मौजूद थे।

फाईनल क्रिकेट मैच का पूर्ण विवरण

दुर्ग जिला प्रेस क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट महासंग्राम 2022 के इस प्रतियोगता के अंतिम दिन फायनल मैच 31 मई को हुआ जिसमें दुर्ग जिला पुलिस ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उन्होंने अपने पारी में 99 रन 3 विकेट खोकर बनाये। दुर्ग पुलिस की ओर से श्याम ने 15 बॉल में 35 रन, गंभीर जाट ने 12 बॉल में 19 रन और केएस राव ने 16 बॉल में 18 रन बनाए ।वही एसबीआई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अजहर ने 2 ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया शिवम ने 2 ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया, वही मनजीत ने 2 ओवर में बेहद कीमती 27 रन दिया जो इनके लिए बहुत महंगा साबित हुआ। एसबीआई ने अपनी पारी में पूरे 10 ओवर खेलकर 45 रन 8 विकेट खोकर बनाये।धर्मेंद्र ने 7 बॉल में 7 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए 2 रन देकर दो विकेट लिया लिया इस मैच में मैन ऑफ द मैच गंभीर जाट को दिया गया।


दुर्ग जिला प्रेस क्लब अधिकारीक क्रिकेट महासंग्राम के दौरान बेस्ट बैट्समैन का ईनाम मनीष सागर को मिला जो दुर्ग नगर निगम में कार्यरत हैं ,बेस्ट बॉलर का ईनाम सुमित को मिला जो दुर्ग पुलिस से हैं, बेस्ट फील्डर के रूप में गुरमीत सिंह भोगल दुर्ग बार काउंसिल के सदस्य को मिला और बेस्ट कीपर का इनाम आनंद वारियर जो न्यायधीश इलेवन से हैं उन्हें प्राप्त हुआ।

Related Articles

Back to top button