2 जून को महाराणा प्रताप जयंती आयोजित राजपूत क्षत्रिय महासभा रायपुर दक्षिण द्वारा आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती में 2000 लोगों हेतु भंडारे का आयोजन भाटागांव रायपुर
/ 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती आयोजित राजपूत क्षत्रिय महासभा रायपुर दक्षिण द्वारा आयोजित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती में 2000 लोगों हेतु भंडारे का आयोजन भाटागांव रायपुर:—– राजपूत छत्रिय महासभा रायपुर दक्षिण द्वारा दिनांक 2 जून को महाराणा प्रताप जयंती मनाई जावेगी ll सर्वप्रथम 2 जून को प्रातः 11:00 बजे टाटीबंध चौक रायपुर स्थित महाराणा प्रताप की विशाल प्रतिमा में माल्यार्पण किया जावेगा तत्पश्चात भाटागांव पुराना नगर निगम कार्यालय के सामने शाम 4:00 बजे वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 482 वी जयंती के उपलक्ष में महाराणा प्रताप जी की पूजा अर्चना किया जावेगा lll कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान उद्बोधन होगाlll समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया जावेगाlll महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष में 2000 आम जनों हेतु भंडारे का आयोजन किया गया है lll उप समिति रायपुर दक्षिण के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि विगत 2 वर्षों से कोरोना संक्रमण के कारण महाराणा प्रताप जी की जयंती सभी राजपूतों द्वारा अपने अपने घरों में मनाई गई थी 2 वर्ष बाद जयंती सार्वजनिक स्थलों में मनाई जा रही है llll कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महासभा के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष ठाकुर रमेश कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि– राजपूत समाज के पार्षद श्रीमती संध्या नानू ठाकुर श्री इंद्रजीत सिंह ठाकुर एल्डरमैन श्री सीएस ठाकुर एल्डरमैन तथा महासभा के पूर्व केंद्रीय पदाधिकारी ठाकुर अश्वनी सिंह, महेंद्र सिंह परिहार, सुरेश सिंह, ठाकुर उधम सिंह वरिष्ठ जन ठाकुर बलवंत सिंह तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता ठाकुर लव सिंह अध्यक्ष उप समिति रायपुर होंगे lll उक्त कार्यक्रम में रायपुर दक्षिण के समस्त राजपूत को उपस्थित होने आह्वान करने वालों में उप समिति रायपुर दक्षिण के अध्यक्ष ठाकुर लव सिंह, उपाध्यक्ष राजेंद्र परमार, सचिव आई के ठाकुर, केंद्रीय कार्यकारिणी डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, केंद्रीय निर्णायक सदस्य विजय सिंह ठाकुर, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह ठाकुर, सहसचिव रितेश ठाकुर, पवन गौतम, प्रदीप नंदनवन, राजेंद्र क्षत्रिय, रणजीत सिंह, अरुण कुमार, शशांक ठाकुर, महिला अध्यक्ष आरती राजपूत, महिला सचिव रेणुका ठाकुर, युवक अध्यक्ष दीपक राजपूत, युवक सचिव आशीष बघेल एवं समस्त पदाधिकारियों ने आह्वान किया है llll डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य, उप समिति रायपुर दक्षिण राजपूत छत्रिय महासभा