छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एसपी तीन ने सर्वश्रेष्ठ मासिक उत्पादन में रचा नया कीर्तिमान

भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 ने 29 मई, 2022 को महीना पूरा होने के दो दिन पहले ही उत्पादन का मासिक कीर्तिमान बनाने में कामयाबी हासिल की।  29 मई, 2022 तक एसपी-3 ने 4,26,309 टन के मासिक उत्पादन का नया कीर्तिमान रचते हुए मई, 2021 में दर्ज किए सर्वश्रेष्ठ निष्पादन रिकॉर्ड 4,11,349 टन को पीछे छोड़ा।

उच्च प्रबंधन ने दी शाबासी
भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों द्वारा मई, 2022 माह में किए गए उत्कृष्ट निष्पादन हेतु संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने एसपी-3 विभाग के कार्मिकों व अधिकारियों को बधाई दी। इसके साथ ही कार्यपालक निदेषक (वक्र्स) श्री अंजनी कुमार ने भी संयंत्र बिरादरी को उनके श्रेष्ठ प्रदर्षन के लिए अपनी शुभकामनाएँ देते हुए भविष्य के उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने हेतु आह्वान किया।

Related Articles

Back to top button