Uncategorized

*ऑनलाईन ठगी की राशि वापस दिलाने, मोबाईल बवर का किराया दिलाने, सूपा टोकनी के लिए रियायती दर पर कच्चा बांस दिलाने की मांग रखी*

*(जनचौपाल के दौरान कलेक्टर हुए आम लोगों से रु-ब-रु जनचौपाल मे मिले 38 आवेदन)*

 

बेमेतरा:- कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान ने आज मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक भेंट-मुलाकात जनचौपाल के दौरान जिले के विभिन्न गांवों से आये आम नागरिकों से रु-ब-रु हुए। इस दौरान उन्होने आम नागरिकों की समस्याएं सुनी और नियमानुसार उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जनचौपाल में आये नागरिकों ने विभिन्न विभागों से संबंधित 38 आवेदन प्रस्तुत किये। जिलाधीश ने सभी आवेदकों की समस्या बारी-बारी से गंभीरतापूर्वक सुनी।

भेंट मुलाकात के दौरान विकासखण्ड बेरला के ग्राम घटियाकला पोस्ट-गोंडगिरी से आये तिलक प्रसाद देवांगन ने ऑनलाईन ठगी होने पर 49 हजार 229 रुपये धोखाधड़ी की राशि वापस दिलाने आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होने अपने आवेदन में बताया कि एक अज्ञात मोबाईल धारक द्वार एकाउण्ट में पैसा डालना है कहकर आधार एवं मोबाईल नम्बर की जानकारी लिया जिससे मेरे बैंक एकाउण्ट की राशि ऑनलाईन कट गई, बसोड़धारी कण्डरा समाज बेमेतरा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने कच्च बांस प्रदाय करने आवेदन दिया। बताया गया कि माह जनवरी 2022 से आज पर्यन्त कच्चा बांस प्रदाय नहीं किये जाने से रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। कण्डरा समाज ने कच्चा बांस रियायत दर पर दिलाने का अनुरोध किया। ग्राम भीमपुरी तहसील नवागढ़ निवासी कुंती टण्डन ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत नया गैस चुल्हा प्रदान करने, ग्राम सिलघट पुलिस चौकी कण्डरका के प्रदीप कुमार टिकरिहा ने जमीन संबंधी मामले में गांव के एक व्यक्ति द्वारा फोन से धमकी/परेशान करने की शिकायत की। ग्राम रिसाअमली तहसील नवागढ़ निवासी सरिता दोहरे पति स्व. गजेन्द्र दोहरे की कोरोना से मौत होने के बाद उनके ससुराल पक्ष द्वारा घरेलु उपयोग के सामान टीवी, फ्रीज, सिलाई मशीन, गैस चूल्हा एवं कृषि उपकरणों पर कब्जा करने एवं उन्हे अपने घर में नहीं घुसने देने की शिकायत की। ग्राम पंचायत सैगोना तहसील साजा सरपंच रामबती ने सैगोना के शासकीय तालाब में एक व्यक्ति द्वारा कब्जा कर मकान बनाया जा रहा है, इसका सीमांकन कराने संबंधी आवेदन सौंपा, ग्राम अंधियारखोर के शाला विकास समिति के अध्यक्ष कैलाश सोनी एवं ग्रामीणों एवं आस-पास के पंचायत प्रतिनिधियों ने स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की मांग की। ग्राम सुरुंगदाहरा पोस्ट कोदवा के ग्रामीणों ने गांव में पदस्थ एक शिक्षक पारद लाल चंद्राकर पिता मन्नूलाल चंद्राकर के खिलाफ शिकायत पत्र सौंपा। जिसमें शिक्षक द्वारा मनमानी करना एवं अराजकता फैलाना और शासकीय जमीन पर बेजा कब्जा करना का उल्लेख किया गया है। ग्राम तिलईकुड़ा प.ह.न. 31 तहसील बेमेतरा के राजकुमार, रज्जू वर्मा, चुम्मन निषाद, झारन सिंह एवं राजेन्द्र ने किसानों को अपनी नीजि भूमि में आने-जाने के लिए रास्ता दिलाये जाने संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया।

ग्राम किरीतपुर वि.ख. बेरला के सरपंच ने आवेदन सौपकर बताया कि कठिया रास्ता तालाब एवं जानकी बांधा तालाब में मछली पालन के लिए शिवनाथ मछुआ सहकारी समिति मर्यादित कठिया को 10 वर्षीय लीज पर दिया गया है उसे निरस्त करने की मांग की। प्रशिक्षित पुरुष बहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) के एक प्रतिनिधि मण्डल ने स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती करने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा, ग्राम मानपुर पोस्ट खपरी तहसील नवागढ़ निवासी सोनम कुर्रे ने नया राशनकार्ड बनाने, ग्राम खर्रा तहसील बेरला निवासी गीता बाई वर्मा पति देवेन्द्र कुमार वर्मा ने भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल कम्पनी द्वारा उनके स्वामित्व की जमीन पर मोबाईल टावर प्रतिमाह 2200 रुपये की दर से स्थापित किया गया है, जिसका किराया कुल 66 हजार रुपये होता है का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होने किराया दिलाये जाने की मांग की। होरीलाल साहू ग्राम सलधा ने धान उपार्जन की अनुमति देने, ग्राम सोमईखुर्द पोस्ट बड़गड़ा के सुरेश कुमार ने पशु शेड निर्माण के लिए राशि स्वीकृत करने, ग्राम किरकी तहसील थानखम्हरिया के दुखित राम उर्फ सीताराम वर्मा ने फौती दर्ज कराने, गैंद सिंग लहरे ग्राम गुनरबोड़ ने जमीन का पुनः सीमांकन कराने, ग्राम चंदनू के माखन लाल पिता दिलीप कुमार ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ दिलाने, ग्राम गुवारा पोस्ट दर्री साजा के चोवा राम ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने, बिहारी लाल निर्मलकर ग्राम मजगांव पोस्ट छिरहा थाना दाढ़ी ने विरासतन हक की जमीन का व्यवस्थापन कर पट्टा दिलाने संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कोबिया निवासी भरत लाल पिता रुपुराम पाल ने आवेदन सौंपकर बताया कि उनके कृषि भूमि पर पानी भर जाने से फसल नुकसान होने पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था की जाये, ग्राम अमोरो के मनहरण वर्मा ने शासकीय घांस भूमि एवं लोक निर्माण विभाग के जमीन पर गांव के कुछ लोगों द्वारा बेजा कब्जा कर लिया गया है उसे हटाने का अनुरोध किया। इसके अलावा आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने, शासकीय भूमि में अतिक्रमण हटवाने, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा की राशि भुगतान कराये जाने, भूमि सीमांकन करवाने, राशन कार्ड बनाने, समूह की ऋण माफी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन दिलाये जाने आदि से संबंधित विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किए।

जिलाधीश ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि समय-सीमा पर लोगों की समस्याओं का निराकरण करें, जिन समस्याओं का निराकरण प्रशासन स्तर से संभव है उन्हें प्रशासनिक स्तर पर तथा जिन समस्याओं के निराकरण में राज्य शासन द्वारा मार्गदर्शन की जरूरत है वहां पर राज्य शासन से मार्गदर्शन लेकर समस्याएं हल कराएं। कलेक्टर ने कहा कि जिन मामलों में आवेदनों का निराकरण नियमानुसार संभव नहीं है उस पर आवेदक को सूचना दी जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, नवागढ़ प्रवीण तिवारी, बेरला संदीप ठाकुर, नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी, कार्यपालन अभियंता लो.नि.वि. निर्मल कुमार सिंह ठाकुर, जल संसाधन चंद्रशेखर शिवहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button