छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कल सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 6 तक नही होगी पानी की सप्लाई जेपी सीमेंट के पास लिकेज पाईप लाईन का होगा सुधार

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, नगर सेवा विभाग द्वारा जे पी सीमेंट चौक के पास 350 मि.मी. व्यास पाइप लाइन में लीकेज का सुधार कार्य 31 मई को किया जायेगा। इस कार्य हेतु इस्टर्न ग्रिड को पूर्णतया बंद किया जायेगा। अत: सेक्टर-1 से सेक्टर-6 तक 01 जून बुधवार को नियमित पानी सप्लाई आंशिक रुप से बाधित रहने की सम्भावना है। अत: इन क्षेत्रों के नागरिकों से विनम्र अनुरोध है कि जलप्रदाय के कार्य में होने वाली असुविधा हेतु आवश्यक सहयोग प्रदान करें।