छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस ने सीडीआई दर में रचा नया कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की ब्लास्ट फर्नेस टीम ने टेक्नो-इकॉनामिक्स में नयी उपलब्धि हासिल की। 29 मई, 2022 को बीएसपी की ब्लास्ट फर्नेसों ने 2135 किलो कोल्ड डस्ट का उपभोग कर 133 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) प्राप्त कर एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया। इससे पूर्व 6 फरवरी, 2022 को 2095 किलो कोल्ड डस्ट का उपभोग कर 123 किलोग्राम प्रति टन हॉट मेटल के कोल्ड डस्ट इंजेक्शन दर (सीडीआई रेट) के रचे कीर्तिमान को पार किया।