छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हजरत बाबा काबुली शाह के उर्स पाक में सुबह तक हुआ कव्वाली का मुकाबला

दुर्ग। हजरत बाबा सै.अब्र्दुरहमान शाह काबुली रह. अलैह पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग के उर्स मुबारक के द्वितीय दिवस कव्वाली के जंगी मुकाबला में राहत चिश्ती कव्वाल एण्ड पार्टी विरूद्ध सिराज चिश्ती कव्वाल की प्रात: तक कार्यक्रम चलता रहा कव्वाली के प्रोग्राम के प्रारंभ में रजा फामर वक्र्स के एजाज रजा द्वारा बेहतरीन आतिश बाजी पेश की। कार्यक्रम से मुख्य अतिथि अरूण वोरा विधायक अध्यक्ष स्टेट वेयर हाऊस कार्पो. केबिनेट मंत्री दर्जा अध्यक्षता आरएन वर्मा उपाध्यक्ष छ.ग. पिछड़ा वर्ग आयोग राज्य मंत्री दर्जा विषिश्ट अवधि फिरोज खान सदस्य छ.ग. राज्य वक्फ बोर्ड, अय्युब खान पूर्व विधायक उड़ीसा, हमीद खोखर, अल्ताफ अहमद, अब्दुल गनी उपस्थित रहे। जिनका बैच व माला से स्वागत कर काबुली एर्वाड से सम्मानित किया गया व स्वागत भाषण  प्रकाश देशलहरा ने दिया ।

श्री अरूण वोरा मुख्य अतिथि ने कहा कि दुर्ग षहर की षालीन परम्परा में आपसी भाईचारा प्रेम का संदेष निहित है हम सभी लोग एक दूसरे का सम्मान करते है, उर्स पार्क के माध्यम से कौमी एकता का संदेष देना सलाना उर्स पाक कमेटी की उपलब्धि है, जिसकी चर्चा पूरे भारत वर्श में होती है। दरबार नव निर्माण व हाल निर्माण हेतु मांग पर सहयोग करने का आष्वासन दिया।

आर एन.वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सामाजिक समरस्ता की मिषाल के रूप में उर्स पाक कार्यक्रम की भी पहचान है जिसमे सभी वर्ग धर्म के लोग 70 वर्शो से मनाते चलते आ रहे  है म.प्र. के छिन्दवाड़ा, उड़ीसा, महाराश्ट्र राज्यो से श्रद्धालु आते है, अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं, यही श्रद्धा हम सभी को जोड़कर रखती है। कार्यक्रम में सालाना उर्स पाक कमेटी, दरबार प्रबंध समिति के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button