*किसान नेता के जन्मदिन को समर्थकों ने जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220528-WA0019.jpg)
बेमेतरा:- किसान नेता योगेश तिवारी ने अपने जन्मदिन को समर्थकों के साथ जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया। वही जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचल में दर्जनभर स्थानों पर समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस दौरान किसान नेता ने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि गरीब, शोषित, वंचित और बुजुर्गों की सेवा ही ईश्वर की आराधना है। बेमेतरा विधानसभा के किसान, मजदूर समेत अन्य वर्गों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष किया है, जो आगे भी जारी रहेगा। हमेशा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद मिला है, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। वृद्धा आश्रम में माता पिता तुल्य बुजुर्गों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर किसान नेता अपने समर्थकों के साथ वृद्धा आश्रम पहुंचे। जहां उन्होंने माता पिता तुल्य बुजुर्गों के साथ करीब दो घंटे व्यतीत किए और बुजुर्गों के साथ केक काटने के साथ खाना खाया। इस दौरान किसान नेता ने बुजुर्गों को कपड़े का वितरण किया। किसान नेता के समृद्धि विहार स्थित आवास में कॉलोनी वासियों ने जन्मदिन मनाया। इस दौरान राजेश झा, राजेश गजपाल, इकेश साहू, संतोष साहू, डोमेन्द्र पाण्डे, शेष सोनी, रूपेश पाण्डेय, उमेश राजपूत आदि कॉलोनीवासी शामिल हुए। बेरला ब्लाक के ग्राम पिरदा में आयोजित समारोह में किसान नेता ने सैकड़ों समर्थकों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर समर्थकों ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान, मरीजों को बांटे फल।
किसान नेता समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुचे, जहां मरीजो को फल का वितरण किया। यहां 17 समर्थको ने रक्तदान किया। जिसमे हरिश सेन, योगेश कुमार साहू, सिद्धांत तिवारी, सत्यम शर्मा, सिद्धार्थ तिवारी, मनोज बंजारे, हिरून साहू, ईश्वर राजपूत, अजय मिश्रा, पीयूष शर्मा, उत्सव सलूजा, दिव्यांशु शर्मा, मनोज साहू, मृत्युंजय दुबे, निखिल जैन, तुषार राजपूत, साहिल बरगडे, मनोज साहू ने रक्तदान किया। समाजसेवी और पुलिस आरक्षक संदीप साहू, ताराचंद माहेश्वरी, नीतू कोठारी ने बेमेतरा थाना के पास स्थित पियाऊ घर के पास केक काटकर योगेश तिवारी का जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर राहगीरों को शीतल पेय शर्बत का वितरण किया।