बिलासपुर
गंगा प्रसाद पांडे का 102 की आयु में स्वर्गवास हो गया
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बिलासपुर – पं गंगा प्रसाद पांडे हापा निवासी उम्र 102 वर्ष की आयु में दिनांक 27 मई 2022 दिन गुरुवार को गोलोक धाम सिधार गए , जिनका शनिवार को हाफ के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर चले गए उनके पुत्र भरत लाल पांडे, कौशल प्रसाद पांडे, संजय पांडे, महेश्वर पांडे, अविनाश पांडे, सहित अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए जिससे परिवार में शोक का लहर व्याप्त है