खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हाइटेक ने की सामाजिक पहल , ओपीडी फीस में कर दी भारी कटौती

भिलाई । हाइटेक सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने सामाजिक पहल के तहत ओपीडी रेटों में भारी कटौती कर दी है । अब अधिकांश विशेषज्ञों की ओपीडी केवल 150 रुपए होगी । वही एक विशेष वर्ग के लिए अस्पताल ने आईपीडी को भी सीजीएचएस दरों पर करने की बड़ी घोषणा की है ।

आज पत्रकारों को संबोधित करते हुए हॉस्पिटल के निदेशक मनोज अग्रवाल ने घोषणा करते हुए कहा कि आम लोग बड़े अस्पतालों में जाने से इसलिए डरते हैं क्योकि वो डाक्टर की ओपीडी फ़ीस अफोर्ड नहीं कर पाते। और मोहल्ले के डाक्टर को दिखाकर दवाई ले लेते हैं जिसके चलते कभी कभी समस्याएं विकराल रूप धारण कर लेती है । ऐसे मध्यमवर्गीय लोग भी अब योग्य विशेषज्ञों को दिखाकर दवा ले सकेंगे, इसलिए हमने ओपीडी की फीस में कटौती कर दी है ।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाज को समर्पित कुछ पेशे से जुड़े लोगो के लिए भी अस्पताल कुछ करना चाहता है। फिलहाल इसकी शुरुआत मीडिया कर्मियों से की जा रही है । इनके या इनके परिवार के सदस्यों का इलाज अब सीजीएचएस रेट पर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि अस्पताल को शुरू हुए अभी लगभग ढाई साल हुए हैं । हमारी कोशिश है कि भिलाई को एक ऐसा सुपरस्पेशालिटी अस्पताल दें जो उनके बाहर भागने की मजबूरी को कम कर सके ।

इस अवसर पर एक सवाल के जवाब में इंटरवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आकाश बख्शी ने बताया कि कुछ विभागों को अत्यधिक व्यस्तता के चलते इससे अलग रखा गया है । मरीज को प्रारंभिक तौर पर जिन डाक्टरों की जरूरत होती है, उन सभी की ओपीडी फीस कम कर दी गई है। इसका लाभ मरीजों को मिलेगा ।

मंच पर निदेशक मनोज अग्रवाल, इंटरवेंशन कार्डियोलॉजिस्ट डॉ आकाश बख्शी के अलावा आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ रेखा रत्नानी, गैस्ट्रो सर्जन डॉ नवील शर्मा, न्यूरो सर्जन डॉ दीपक बंसल एवं मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ राजेश सिंघल भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि हॉस्पिटल ने सात विभागों का ओपीडी शुल्क जहां 150 रुपए कर दिया है वहीं डेन्टल की फीस महज 100 रुपए होगी।

Related Articles

Back to top button