Uncategorized
साहू समाज के होनहार कलाकार राज साहू ने बढ़ाया छत्तीसगढ़ी का मान – ज्योतिष ।*
छत्तीसगढ़ी फिल्म महोत्सव के आयोजक राज साहू को बधाई देने पहुंचे – ज्योतिष कुमार
छतीसगढ़ रायपुर
बता दें कि हाल में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आराध्या फिल्म प्रोडक्शन एवम् राज प्रॉपर्टीज की ओर से छत्तीसगढ़ फिल्म उत्सव मनाया जा रहा है जिसे लोग काफ़ी सराह रहे है ।और लोग घरों से निकल कर देखने जा रहे है । बता दे कि आज प्रभारी छत्तीसगढ़ योगा एवं प्रदेश प्रवक्ता श्री ज्योतिष कुमार साहू प्रभात टॉकीज पहुंच राज साहू को बधाई व शुभकामनाएं दी वहीं एक्टर राज साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हमारे सहभागी छतीसगढ के कलाकारों को एक नाम सम्मान और पहेचान दिलाने में यह फिल्म महोत्सव काम आयेगी वही लोग अपने संस्कृति से रूबरू होंगे खास कर आने वाली पीढ़ी अपने राज्य की संस्कृति को समझेंगे