सांसद बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश और बीएसपी प्रबंधन की मिलीभगत का भुगतना भुगत रही है टाउनशिप की जनता-देवेन्द्र यादव
भिलाई। भिलाई नगर विधानसभा के युवा विधायक देवेन्द्र यादव आज सेक्टर 5 स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सांसद विजय बघेल, पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय एवं बीएसपी प्रबंधन पर बेहद खफा और नाराज व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में बीएसपी प्रबंधन स्थानीय रहवासियेां को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध सही ढंग से नही करा पा रहा है, जिनमें शुद्ध पेयजल, साफसफाई प्रमुख है। इसके अलावा लोगों से घर से बेदखल करने का कार्य में बीएसपी प्रबंधन राजनीति कर रही है। श्री देवेन्द्र ने आगे कहा कि जब प्रदेश में 15 साल से भाजपा की सरकार थी, केन्द्र में भी भाजपा की सरकार है और बीएसपी केन्द्र सरकार के अधीन है, जब राज्य में भाजपा की सरकार थी जब बीएसपी के अधिकारी राज्य सरकार से समन्वय बनाकर कार्य करते थे, लेकिन आज बीएसपी प्रबंधन का रवैय्या ठीक नही है, और बीएसपी प्रबंधन मनमाने ढंग से कार्य कर रही है। जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए देवेन्द्र यादव और कांग्रेस पार्टी जरूरत पडेगी
तो बीएसपी प्रबंधन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने के साथ ही सड़क की लडाई लडूंगा, मेँ झुकने और डरने वाला नेता नही हूं। मेरे लिए मेरे विधानसभा की जनता की मूलभूति सुविधाएं सर्वोपरि है। श्री यादव ने सांसद विजय बघेल और पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सांसद विजय बघेल सेल बोर्ड के सदस्य है, फिर भी उन्हें यहां की जनता की मूलभूत समस्या क्यों नही दिखाई देती है, जबकि वे स्वयं सेक्टर 5 में रहते है और केन्द्र में उनकी सरकार है,
इस्पात मंत्री उनका है, फिर भी चुप्पी साधे बैठे है। संासद, पूर्व मंत्री पाण्डेय और बीएसपी प्रबंधन सबकी मिली भगत है जो यहां की जनता को बीएसपी प्रबंधन मूलभूत सुविधाएं ठीक से प्रदान नही कर रही है। बीएसपी प्रबंधन से मैं घबराऊंगा नही, मूलभूत सुविधाओं के लिए आंदोलन करूंगा। देवेन्द्र ने आगे कहा कि हालांकि मैँ बीएसपी प्रबंधन जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर टाउनशिप में आ रहे गंदे पानी, साफसफाई और बेदखली अभियान पर कार्यवाही करें।
विधायक देवेन्द्र यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश के दोहरे चरित्र को जनता देख रही है, ये सब मिलीभगत से ही हो रहा है। दबाव की राजनीति इन दिनो टाउनशिप में चल रही है। प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने शुरू से ही दबाव की राजनीति की है, जनता समझदार है, आने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता जवाब देंगी। बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप में जनता की समस्याओं को हल करे। आने वाले समय में जनता इन देनो नेताओं को सबक सिखायेगी।