छत्तीसगढ़
भिलाई के युवा मुक्केबाज वाई उमेश ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में जीता पदक
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-7 में कक्षा 9 में पढऩे वाले भिलाई केयुवा मुक्केबाज वाई उमेश ने बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित सब जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2022 बेल्लारी, कर्नाटक में 40 से 43 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक जीता है। उमेश, जो बीएसपी के प्रशिक्षकों की चौकस निगाहों में भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल, सांस्कृतिक और
नागरिक सुविधा विभाग से संबद्ध स्टील बॉक्सिंग क्लब में अन्य लड़कों के साथ कम उम्र से अभ्यास कर रहे हैं। इससे पूर्व उमेष ने सब-जूनियर बॉयज नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड (एसपीएसबी) टीम से भाग ले चुके है। उमेश को उनके प्रदर्शन के आधार पर नेशनल कैंप के लिए चुना गया है। अब उनके पास अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका है।