शाही अंदाज में निकला बाबा काबुली शाह का शाही संदल
दुर्ग। हजरत बाबा सैय्यद अब्दुर्रहमान शाह काबुली रह.अलैह पुराना बस स्टैण्ड दुर्ग का शाही संदल शाही अंदाज में घोड़ा, बग्गी में चादर रखकर शरिक अली मन्नी मटका पार्टी दुर्ग के नातिया कलाम के साथ खादिमें आस्ताना जनबा टिल्लू भाई के निवास से निकलकर शहर का गश्त करता हुआ आस्ताना-ए-आलिया पहुॅचा। मोती काम्पलेक्स के सामने प्रकाश देशलहरा अध्यक्ष सालाना उर्स पाक कमेटी हाजी, इसराईल बेग ‘शादÓ प्रभारी शाही संदल सालाना उर्स पाक कमेटी, हाजी साजिद अली सदर दरगाह प्रबंध समिति खादिमे आस्ताना जनाब अनवर शाह ‘अन्नूÓ का फुलों का गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया गया।
तत्पश्चात् सालाना उर्स पाक कमेटी के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण, सुविचार मंच एवं समाजसेवी व सहयोगियों की दस्तार बंदी (साफा पहनाकर) अभिनंदन किया गया। धीरजलाल बाकलीवाल महापौर नगर निगम दुर्ग को शाही संदल में गरिमामयी उपस्थिति रही, उन्होंने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में दुर्ग शहर की शालीन परम्परा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं बचपन से काबुली बाबा का उर्स देख रहा हूॅ। इसमें सभी वर्ग व धर्म के लोग एक साथ कार्यक्रम में सहयोग कर सामाजिक समरसता का संदेश देते आ रहे हैं।
मैं कमेटी के सदस्य एवं पदाधिकारियों को उर्स पाक को एकता उत्सव के रूप् में मनाए जाने पर बधाई देता हूॅ। शाही संदल के साथ दुर्ग ट्रांसपोर्ट कम्पनी व पायल ट्रेव्हल्स का संदल प्रकाष देषलहरा,पीयूष देशलहरा व कर्मचारीगण की ओर से भी बहुत ही शान व शौकत के साथ दरबारे आलिया में अपनी हाजरी पेश की। स्थान स्थान पर शाही संदल का स्वागत मिठाई, शर्बत पीलाकर व आतिशबाजी से किया गया।
इस अवसर पर रऊफ कुरैशी जनरल सेक्रेटरी, युनुस पटेल सेक्रेटरी, सैय्यद रज्जब अली, अहमद खान मुन्ना, हाजी हनीफ भिंडसरा, अमजद अली, रजा खोखर, अजय शर्मा, असलम नत्थानी, हुसैन खोखर, अबरार पुवार, अजीम बेग, अनीस हाशमी, अयाज रजा, अय्यूब पुंवार, साबिर पुंवार, शेख अतिक, शेख असलम अकबर अली, श्री सिराज आजमी, नदिम आजमी इदत्यादि उपस्थित रहे।