Uncategorized

*राजनीति को छोड़ कर सभी करे जलसंसाधन का संरक्षण – प्रमोद शर्मा*

दिनांक 24/05/2022 को

जल संसाधन विभाग छत्तीसगढ़ रायपुर जिले के विकासखंड जिले में कोल्हान नाले पर सगुनी स्टाप डेम का निर्माण कार्य स्वीकृत राशि 289.98 लाख

 

का भूमिपूजन एवम् शिलान्यास मुख्यातिथि माननीय श्री प्रमोद शर्मा जी विधायक बलौदाबाजार के हाथों हुआ विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती डोमश्वरी वर्मा जी अध्यक्ष जिला पंचायत रायपुर, उपाध्यक्ष टंकराम वर्मा , सभापति श्री राजू शर्मा जी , जनपद सद्स्य रतनचंद निषाद , देवेन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष रायपुर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी, ज्योतिष कुमार प्रभारी छत्तीसगढ़ योग आयोग, ज्ञानिक बाई ध्रुव सरपंच, राजत कश्यप उपसरपंच, शिवकुमार सरपंच, मनोज मडरिया सरपंच , शोभित वर्मा। , विधायक प्रतिनिधि अशोक यादव , अजय तिवारी , अनिल वर्मा , मनीष शर्मा , मिनेश नायक, पुरषोत्तम ,प्रेम लाल साहू ,रामजी साहू , जलसंसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मीडिया के साथी उपस्थित हुए

विधायक शर्मा ने बताया कि आने वाले समय के लिए एक साथ मिलकर जल संरक्षण का कार्य करे

वही राजू शर्मा ने प्रमोद शर्मा की तारीफ करते हुए विकास कार्यों की सराहना की

Related Articles

Back to top button