छत्तीसगढ़
भक्त कवरराम प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्या. का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
भक्त कवरराम प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्या. का निर्वाचन कार्यक्रम जारी
बिलासपुर 06 मई 2022
छ.ग. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री आर.पी. कोरी को भक्त कवरराम प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्या. चकरभाठा का रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार 02 जून को नियोजन पत्र प्राप्त किया जाएगा, 03 जून को नियोजन पत्र की जांच की जाएगी। 04 जून नियोजन पत्रों की वापसी, 10 जून को आम सभा, मतदान, मतगणना, 12 जून को सहयोजन, 15 जून को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का बैठक सूचना जारी कर 20 जून को निर्वाचन सम्पन्न कराया जायेगा।
भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583