छत्तीसगढ़

खुर्सीपार पुलिस से बुजुर्ग को कराया उठक बैठक, मामला पहुंचा एसपी तक एसपी ने कहा गलत हुआ,आरक्षकों पर होगी कार्यवाही

भिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी बुद्धन सिंह ठाकुर व पूर्व पार्षद जोगेन्दर शर्मा, अनिल सिंह, जयशंकर चौधरी,शिव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता आज दोपहर एसपी अभिषेक पल्लव  से पुलिस कंट्रोल रूम सेक्टर 6 में मिलकर खुर्सीपार पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्रचिन्ह लगाते हुए केएलसी खुर्सीपार निवासी शिवजी सिंह पिता प्रभु सिंह द्वारा 23 मई को पडडा प्राईड स्थित अंग्रेजी शराब दुकान खुर्सीपार से शराब लेकर जा रहा था, और उसके हाथ में खाली गिलास था और उसी दौरान खुर्सीपार पुलिस आई। इस दौरान पीडि़त शिवजी सिंह ने एसपी श्री पल्लव को बताया कि पुलिस को देखकर मैनेे पौव्वा को अपने जेब में रख लिया।

खुर्सीपार पुलिस की दो आरक्षकों द्वारा दबावपूर्वक शराब का पौव्वा मेेरे जेब से बाहर निकलवाया गया और  शराब सहित मेरा फोटो खींच लिये जब मैंने पुलिस से पूछा कि मैने शराब तो पी नही है, घर जाकर पियुंगा तो उन्होंने शराब की सीसी वाली फोटो खिंची और मुझ बुजुर्ग को कानपकडकर उठक बैठक कराया, और मुझसे जबरिया कहलवाया गया कि अब मैं शराब नही पियुंगा और कई बार उठक बैठक करवाये एवं पुलिस ने मेरा विडियो ंबना लिया। उसके बाद मैं अपने घर चला गया और सुबह मोहल्ले के लोगों से मुझे पता चला कि शांति समिति ग्रुप खुर्सीपार के एक वाटसएप ग्रुप में ये विडियो किसी सिंघम नाम के व्यक्ति द्वारा पोस्ट कर दिया गया, उससे मेरी पत्नी,  बहु, बेटे काफी नाराज हुए। मैं घर के बाहर आता हूं तो लोग मुझे देखकर उल्टी सीधी बाते करते है, बाहर आने पर मुझे आत्मग्लानि और शर्मिनदगी महसूस हो रही है। मैँ अपना जीवन मजदूरी करके जी रहा हूं, लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा इस प्रकार का कृत्य करने से अब मुझे जिंदगी जीने की इच्छा नही कर रही है, ऐसा लग रहा है कि मैं अपनी जिंदगी अब समाप्त कर लूं। सर मुझे न्याय चाहिए। उधर इस मामले में एसपी अभिषेक पल्ल्व ने आये श्रीराम जन्मोत्सव समिति के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए

कहा कि मैं स्वीकार करता हूं कि सीनियर सीटीजन व्यक्ति को उठक बैठक कराना गलत है, दुबारा ऐसी घटना नही होनी चाहिए। उठक बैठक कराने वाला जो भी सिपाही है उनकी शिवजी से शिनाख्त कर उनपर कार्यवाही किया जायेगा। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने खुर्सीपार थानाक्षेत्र में चल रहे अवैध कबाड़ी, 12 स्थानों पर जुए का फड़ व राह चलते झुंड बनाकर शराब पीने वालों पर ठोस कार्यवाही करने की बात कही है। इस पर एसपी श्री पल्लव  ने इसे गंभीरता से लेते हुए एएसपी संजय ध्रुव को  निर्देशित किया कि जुआ सटटा के साथ ही अवैध शराब बेंचने वाले तमाम लोगों पर पुलिस वैधानिक और ताबडतोड कार्यवाही करे। एसपी ने आगे कहा कि चूंकि जो लोग शराब पी रहे है, उनपर हमारा अंकुश अधिक नही रह पाता। लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालंों पर कार्यवाही जरूर होगी। चूकि शराब दुकान का संचालन सरकार स्वयं कर रही है। अब कार्यवाही भी संयुक्त रूप से पुलिस, निगम व बीएसपी की टीम छापामारकर ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगी। पुलिस अब न ही किसी भी व्यक्ति को उठक  बैठक नही करायेगी। चूकि उठक बैठक संविधान में नही है, पुलिस जिन जिन धाराओं पर अपराध बनता  है, उसी पर कार्यवाही करेगी।  शिवजी सिंह के मामले में पुलिस कर्मी पैसों (वसूली) की मांग किये रहते  तो मैं उन्हें सस्पेंड भी कर देता।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि डिमांड है तो सप्लाई होगी। उन्हेंाने कहा कि दुर्ग जिले में 80 प्रतिशत जनता अच्छी और पुलिस के प्रति उदार है। 20 प्रतिशत लोग ही असामाजिकतत्व  है, जो गड़बडी फैला रहे है।

न्होंने आगे कहा कि बीएसपी व निगम क्षेत्र में जब भी कोई भी कार्यवाही करने के लिए पुलिस बल मांगा जाता है तो मैं उन्हें बल उपलब्ध कराने के लिए हमेशा तैयार हंू। उसके लिए संबंधित विभाग पुलिस अधीक्षक  कार्यालय स ेपत्राचार जरूर करें। अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक संजय ध्रुव ने एसपी श्री पल्लव  को  बताया कि आया प्रतिनिधि मंडल पूर्व मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय के फालोअर है और श्रीराम जन्मोत्सव समिति से जुड़े हुए हैं।

Related Articles

Back to top button