भिलाई तीन में मोबाईल दुकान से हुई बडी चोरी का पुलिस ने किया खुलासा जेल से छूटा पुराना शातिर निकला चोर, सात लाख का मोबाईल व अन्य सामान बरामद

भिलाई। नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव ने सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में भिलाई तीन थानांतर्गत उत्तर वसूंधरा नगर पुरानी भिलाई जी ई रोड मस्जिद के सामने मोहन मोबाईल दुकान जिसके संचालक मोहन मोबाईल के संचालक रमेश कुमार छतीजा ने 21 मई को रात्रि अपने दुकान को बंद कर घर गये और जब 22 मई को सुबह दुकान खोला तो देखे की उनके दुकान में टीने की छत को तोड़कर सीढी लगागर चोर चोरी कर लिये हैं और जिसमें 41 नग मोबाईल और एसेसरीज का सामान गायब था।
संचालक की रिपोर्ट पर भिलाई तीन पुलिस ने धारा 457 और 380 के तहत आपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। एसपी श्रीपल्लव के निर्देश के बाद पुरानी भिलाई पुलिस और एसीसीयू की दुर्ग की टीम द्वारा इस मामले की तफ्तीश में जुट गये। पुलिस ने पाया कि शहर का शातिर नकबजन जितेन्द्र उर्फ जीतू पिता पप्पी बया 34 साल गलेक्सी चौक के पास पुरानी भिलाई जो कि 2-3 मई को ही जेल से छूटा है, उसे दुकान के सीसीटीवी फूटेज और उसके आस पास की दुकान के फुटेज से पता चला कि यह शातिर दुकान की रेकी कर रहा था। पुलिस टीम ने जीतू उर्फ जितेन्द्र को पकडकर पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार किया और मोबाईल को अपने मित्र के यहां रखना बताया।
पुलिस ने 41 मोबाईल और ऐससरीज का सामान बरामद किया जिसकी कीमत लगभग 7 लाख है। एसपी अभिषेक पल्लव ने शैक्षणिक संस्थान, बैंकिग और व्यापारी व आम लोगों से अपील की है कि वह अपने घर के अंदर व बाहर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगाये, लापरवाही न बरते।, इस तरह से लेकर किसी भी तरह की घटना उन्होंने यह भी कहा कि जेल से छूटने वाले आरोपियों पर हमारी एसीसीयू और पुलिस टीम उनपर नजर रखेगी और उनका फिंगर फिंट भी रखेंगे। इसके लिए पुलिस अपनी पूरी तैयारी कर ली है। पत्रकारवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव, एएसपी विश्वास चन्द्राकर, भिलाई तीन थानेदार मनीष शर्मा व उनकी टीम मौजूद थी।