कोंडागांव: जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी जनता की मांग एवं शिकायत, त्वरित कार्यवाही के निर्देश

कोण्डागांव। दिनांक 25 अगस्त को जिला कार्यालय के कलेक्टर कक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में जिले भर से आये आवेदकों ने अपनी मांग एवं आवेदनों के संबंध में कलेक्टर के समक्ष गुहार लगाया। इन आवेदनों में सार्वजनिक हेण्डपम्प का अतिक्रमण, केन्द्रीय विद्यालय कोण्डागांव में प्रवेश, पैतृक भूमि कब्जा हटाने, शाला भवन निर्माण में विलम्ब, वनाधिकार प्रमाण पत्र प्रदाय करने, पीओआर राशि की रसीद प्रदान नहीं करने, शालेय शुल्क माफ करने संबंधी आवेदन प्रमुख थे। जनदर्शन में तहसील कोण्डागांव के सरगीपाल पारा निवासी श्रीमती मनिषा देवांगन ने अपने पुत्र का शालेय शुल्क माफ करने का आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि पति के स्वर्गवास होने के पश्चात् उसके चावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल में अध्ययनरत् पुत्र का स्कूल फीस भुगतान करने में कठिनाई हो रही है। अतः उक्त शालेय संस्था के माध्यम से शिक्षण शुल्क को माफ किया जाये। इसी प्रकार ग्राम किबईबालेंगा निवासी जगन्नाथ मानिकपुरी ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि ग्राम के वार्ड क्रमांक 11 में स्थापित एक मात्र हेण्डपम्प पर उसी वार्ड के निवासी श्री विसम्बर बघेल द्वारा अधिग्रहित कर अपने जमीन पर निजी रूप से सिंचाई में लाया जा रहा है। जबकि उक्त हेण्डपम्प वार्ड वासियों के प्रयासों द्वारा ही स्वीकृत कराया गया था। ताकि घर-घर में नल-जल पेय सुविधा पहुंच सके। इस पर कलेक्टर ने तत्काल संबंधित विभाग को वस्तुस्थिति प्राप्त करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार ग्राम पूर्वी बोरगांव के निवासी गोपाल राय ने अपनी पैतृक भूमि में गांव के ही एक अन्य व्यक्ति द्वारा अनाधिकृत रूप से कब्जे की भी शिकायत दर्ज की। इसके अलावा ग्राम टेंवसा की सरपंच श्रीमती वनिता सोरी ने ग्राम में स्वीकृत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के भवन निर्माण में अनावश्यक रूप से विलम्ब का आवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि वर्ष 2016-17 में भवन स्वीकृति के बावजूद अभी तक भवन निर्माण नहीं किया जा सका है। इससे छात्रों को अध्ययन में समास्याएं आ रही है। इसी प्रकार ग्राम कमेला निवासी ललित नाग ने गांव के वनरक्षक द्वारा किये गये पीओआर की रसीद प्रदाय नहीं करने का आवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया। इस संबंध में कलेक्टर ने सभी आवेदनों में टीप करते हुए विभागीय अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।