देश दुनिया

COVID-19 CG: पहली बार एक साथ मिले 14 संक्रमित, कुल संख्या बढ़कर 57 हुई – | raipur – News in Hindi

रायपुर. कोरोनावायरस (COVID-19) को लेकर रविवार की देर शाम छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) से बुरी खबर आई. राज्य में यह पहला मौका है जब एक साथ 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 57 हो गई है. दुर्ग जिले में जो मरीज मिले हैं उन सभी को आईसोलेशन में रखा गया है. बताया जा रहा है कि यह सभी मरीज महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. इनमें से आनंद विहार कालोनी बोरसी के एक, कुम्हारी वार्ड क्रमांक 10 के एक, पुरानी बस्ती सुपेला के एक, सेक्टर तीन के तीन और रैन बसेरा के दो मरीज शामिल हैं.

कवर्धा जिले में जिन 6 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वे रेंगाखार समनापुर कैम्प में रह रहे थे. महाराष्ट्र से आने के बाद सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जहां से इन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. छत्तीसगढ़ एक बार फिर वायरस के क्रम को तोड़ने में सफल होते-होते इसकी जद में आ गया. दरअसल यह तीसरा मौका है, जब प्रदेश कोरोना मुक्ति की ओर बढ़ रहा था, मगर फिर एक साथ मरीजों के मिलने पर संक्रमितों की संख्या और बड़ी हो गई. इन 14 नए मरीजों को मिला कर अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7 से बढ़कर 21 हो गई है.

RT-PCR पद्धति से हुई संक्रमण की पुष्टि
दुर्ग और कवर्धा जिले में जो 14 नए संक्रमित मिले हैं, उन सभी की जांच RT-PCR पद्धति से हुई थी, इसके बाद सभी को पॉजिटिव घोषित किया गया.देश में कोविड-19 मृतकों की संख्या 1,301 हुई, कुल मामले बढ़कर 39,980 पर पहुंचे

देश में कोविड-19 के कारण जान गंवाने वालों की संख्या रविवार को 1,301 हो गई और संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 39,980 तक पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 28,046 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 10,632 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है. संक्रमण के कुल मामलों में 111 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.

शनिवार शाम से अब तक हुई कुल 78 मौतों में से सबसे अधिक 36 मौत महाराष्ट्र में, 26 गुजरात में, मध्य प्रदेश में छह, राजस्थान में तीन, दिल्ली में तीन, तेलंगाना में दो और तमिलनाडु और बिहार में एक-एक मौत हुई है. देश में घातक विषाणु के चलते हुई कुल 1,301 मौतों में से सर्वाधिक 521 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद 262 लोगों की गुजरात में, 151 की मध्य प्रदेश में, राजस्थान में 65, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43 और पश्चिम बंगाल तथा आंध्र प्रदेश में 33-33 लोगों की मौत हुई है.

इनपुट – अवधेश मिश्रा 

ये भी पढ़ें – 

कमलनाथ बोले- उपचुनाव बाद नहीं टिकेगी बीजेपी सरकार, 20-22 सीटें जीतने का दावा

COVID-19: AIIMS ऋषिकेश की नर्सिंग अधिकारी कोरोना संक्रमित, 9 दिन में छठा मामला



Source link

Related Articles

Back to top button