Uncategorized

जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के जिला अध्यक्ष बने संजय,खेमराज संभागीय अध्यक्ष

सबका संदेश छत्तीसगढ़

लक्ष्मण लोहिया बने प्रदेश सचिव
छ्ग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन का हुआ विस्तार

राजनादगांव/पत्रकारों के हितों के लिए बने यूनियन छग जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन,रायपुर के गठन के पश्चात आज प्रदेश के पहले जिला कार्यकारिणी का गठन राजनांदगांव में किया गया । स्थानीय सत्यनारायण धर्मशाला में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम जी उपस्थित रहे साथ में वरिष्ठ पत्रकार व संगठन के संरक्षक उदय मिश्रा जी,राजेश पांडे जी, खेमराज देवांगन जी,लक्ष्मण लोहिया जी,शरद श्रीवास्तव जी,प्रदेश सचिव विपुल कन्हैया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश वैष्णव, जेबी मुख्य रूप से उपस्थित थे। प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोनी के अनुशंसा से राजनादगांव जिले की कार्यकारिणी का गठन किया गया। गठन में राजदनांगांव के वरिष्ठ पत्रकार व प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष लक्ष्मण लोहिया जी को प्रदेश सचिव,अंबागढ़ चौकी से महिला पत्रकार श्रीमती कमलेश सारस्वत को प्रदेश सह-सचिव,ललित ठाकुर को प्रदेश संयुक्त सचिव का दायित्व सौंपा गया । संभाग अध्यक्ष के पद पर देशबंधु के वरिष्ठ पत्रकार खेमराज देवांगन को नियुक्ति प्रदान की गई, संभाग की टीम में वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी संभागीय उपाध्यक्ष,संभागीय उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ के प्रमोद शुक्ला,राजेश पांडे जी संभागीय सचिव, विपिन ठाकुर संभागीय सचिव,सुशील तिवारी संभागीय सचिव, संभागीय कोषाध्यक्ष विवेक मिश्रा,संभागीय संयुक्त सचिव शशी देवांगन व डोंगरगढ़ के शिव लाल यादव को बनाया गया । संभागीय सह-सचिव के पद पर सुजेश तुरकर व संभागीय संगठन सचिव राजनांदगांव के महेंद्र सोनी जी को बनाया गया ।
राजनांदगांव जिला अध्यक्ष के लिए सर्वसम्मति से संजय सिंह राजपूत के नाम का चयन किया गया जिला उपाध्यक्ष क्रमशः अनुपम ठाकुर, चंद्रेश महिलांगे,सतीश गुप्ता,योगेश खंडेलवाल (मोहला) व अखिलेश खोब्रागढ़े होंगे । जिला महासचिव के पद पर शहर के तेज तर्रार पत्रकार अजय सोनी को बनाया है। जिला सचिव के पद पर बसंत शर्मा,सुरेंद्र गुप्ता, संजय कश्यप व मनोज राठौर की नियुक्ति की गई वहीं जिला कोषाध्यक्ष होंगे रवि सिंह ठाकुर । संगठन सचिव के पद पर अकील कुरैशी (डोंगरगढ़) संयुक्त सचिव के पद पर प्रणय अग्रवाल (डोंगरगढ़), सोमेश्वर सिन्हा (डोंगरगढ़) होंगे । राजनांदगांव जिला कार्यकारिणी के सदस्य तारेश सिन्हा,शुभम उपाध्याय, अंतू यादव, सर्वेश सारथी, पितांबर साहू, उमेश पटेल व कन्हैया निर्मलकर होंगे । जिला संरक्षक के लिए बी आर देवांगन को चुना गया । इस कार्यक्रम में जिले भर से आए पत्रकार साथियों ने शिरकत की। बैठक में तय हुआ कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में यूनियन का नववर्ष मिलन कार्यक्रम राजनादगांव में आयोजित किया जाएगा ।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय सिंह राजपूत ने किया ।

Related Articles

Back to top button