मुंगेली

मुंगेली पुलिस द्वारा अज्ञात चोरो को जल्द पकड़ कार्यवाही कर जेल दाखिल

मुंगेली पुलिस द्वारा अज्ञात चोरो को जल्द पकड़ कार्यवाही कर
जेल दाखिल

मुंगेली जिले में हो रही हे लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही दिनांक 16-17.05.2022 को दरम्यानी रात प्रार्थी श्रवण कुमार नट पिता रमेश नट उम्र 26 वर्ष निवासी सुरदा के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि मो सा० क्रमांक CG 28 K4337 स्पेलेन्डर किमती 50000 रूपये को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दरम्यान मुखबिर सूचना परआकाश वर्मा एवं अभिषेक यादव निवासी वार्ड क्रमांक 6 पथरिया से पुछताछ कर आरोपी का कथन लिया गया जिसमे अपने कथन मे बताया कि चोरी कर मोटर सायकल कमाक CG 28K4337 को आकाश वर्मा द्वारा अपने घर मे छिपाकर रखना बताये जिसे जप्त कर कब्जा में लिया गया, तथा अप० क्र० 304 / 21 वहीं दूसरे मामले में प्रार्थी अर्जून साहू पिता कांता साहू करूपान के खेत से दिनांक16-17/05/2022 के दरम्यानी रात को चोरी किया गया सोलर पेनल का कंट्रोलर तांबा वायर केबल वायर कन्ट्रोलर बांक्सआदि सामान को एक नीला बोरी मे रखकर चोरी किये गये उक्त मो .सा. से सामान को अभिषेक यादव ने घर मे रखना बताये जिसे जप्त कर लिया गया आरोपीयो को विधिवत
कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपीयो को जेल दाखिल कराया गया। कार्यवाही मे निरीक्षक थाना प्रभारी केसर पराग, उपनिरी आलोक सुबोध, सउनि सनत कुमार मिरी, भानुप्रताप बर्मन, प्रकाश शुक्ला, राजेश बंजारे, चंन्द्रकुमार ध्रुव, आरक्षक रवि डाहिरे, विरेन्द्र खुटे, कविप्रकाश टोप्पो, की सराहनीय भूमिका रही

Related Articles

Back to top button