आयुक्त बर्मन ने किया वार्डो और एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण
घर के बाहर कचरा फेंकने वाले पांच लोगों से लिया जुर्माना
दुर्ग ! आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा आज पटरीपार के वार्ड 15 और 16 में भ्रमण कर वहॉ की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। भ्रमण के दौरान कुछ घरों की महिलाएॅ अपने घरों का कचरा बाहर फेक कर चले गये। एैसे पांच लोगों को तत्काल फाईन कर जुर्माना लिया गया। तथा उन्हें हिदायत दी गई कि आपको घर का सूखा और गीला कचरा रखने हरा और नीला डस्टबीन दिया गया है। उस डस्टबीन में कचरा एकत्रकर कचरा रिक्शा गाड़ी को ही देवें। कचरा घर के बाहर सड़क किनारे, नाली में न डालें। कचरा बाहर फेकते पाये जाने और सूचना शिकायत मिलने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुये जुर्माना वसूल किया जावेगा। इस दौरान आयुक्त श्री बर्मन के साथ वार्ड पार्षद डी0 प्रकाश, स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, सफाई सुपरवाईजर और कर्मचारी उपस्थित थे।
आयुक्त श्री बर्मन द्वारा आज प्रात: पटरीपार वार्ड 15 करहीडीह और सिकोला बस्ती 16 के विभिन्न भाग का दौरा कर वहॉ की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। वार्ड के पार्षद डी0 प्रकाश ने आयुक्त से मुलाकात यहॉ की पानी निकासी की समस्या से अवगत कराया। आयुक्त नेे भ्रमण के दौरान धमधा नाका एसएलआरएम सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। एसएलआरएम सेंटर में महिलाएॅ कचरा छांटने का कार्य कर रही थी। आयुक्त ने कचरा सेग्रीकेशन कार्य की पूरी जानकारी ली। कर्मचारियों की संख्या और उनकी उपस्थिति तथा कार्य का निरीक्षण अधिकारियों को आवश्यक निर्र्देश दिये। उनके भ्रमण के दौरान वार्डो में घरों की महिलाएॅ अपने घरों से कचरा बाहर फेक कर चले गये। आयुक्त ने तत्काल स्वच्छता निरीक्षक को निर्देशित कर कहा कि डस्टबीन दिये जाने के बाद भी कचरा बाहर फेका जा रहा है उनसे जुर्माना वसूल करें। एैसे पांच महिलाओं फुलबाई साहू, अन्नू बाई साू वार्ड 15, विमला ओझा, रामबती बाई, रुखमणी बाई वार्ड 16 सिकोला बस्ती से 100-100 जुर्माना लेकर रसीद काटा गया। आयुक्त ने उन्हें समझाया आपके वार्ड मोहल्ले की स्वच्छता आपके हाथ में हैं आपके घर का कचरा लेने जब रिक्शा कचरा गाड़ी आ रहा है तो कचरा बाहर न फेकें। उन्होंने स्वच्छता निरीक्षक व सफाई सुपरवाईजरों को सख्त हिदायत देते हुये कहा आप सभी अपने वार्ड क्षेत्र के सड़क और नालियों का ध्यान रखें जहॉ कचरा पड़ा मिले आस-पास के लोगों से पूछताछ कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अवश्य करें। उन्होंने नागरिकों से कहा कि किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि कचरा सड़क, नाली में फेका जाता है उसकी सूचना आपके वार्ड के सफाई सुपरवाईजर व स्वच्छता निरीक्षकों को अवश्य देवें।