Uncategorized

*स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ एल.के.जी. एवं यू.के.जी. के लिए लॉटरी निकाली गई*

बेमेतरा:- नगर के स्थानीय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, बेमेतरा में दिन शुक्रवार को शांतिपूर्ण ढंग से पूर्ण पारदर्शिता के साथ कक्षा एल.के.जी. एवं यू.के.जी. में छात्रों की भर्ती के लिए लॉटरी निकाली गई। स्वामी आत्मानंद विद्यालय में छात्रों की भर्ती को लेकर पालकों में रूझान को देखते हुए श्री भूपेश बघेल (मुख्यमंत्री छ.ग. शासन) ने कक्षा एल.के.जी. एवं यू.के.जी. की कक्षा प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव दिए हैं, जिसके अनुरूप समिति के अध्यक्ष जिलाधीश विलास भोसकर संदीपान ने एल.के.जी. एवं यू.के.जी. की कक्षाएं प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं। इस हेतु स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा में उक्त कक्षा के लिए ऑफलाईन फार्म भरने की प्रक्रिया 01 मई 2022 से प्रारंभ हो चुकी थी। एल.के.जी. एवं यू.के.जी. की प्रत्येक कक्षा हेतु विद्यालय में क्रमशः 20-20 सीटें थी। विद्यालय में उपलब्ध सीटों के विरूद्ध क्रमशः 236 आवेदन एल.के.जी. की कक्षा के लिए और 182 कुल आवेदन यू.के.जी. की कक्षा हेतु प्राप्त हुए थे। जिसमें एल.के.जी. हेतु 191 आवेदन तथा यू.के.जी. हेतु कुल 161 आवेदन पात्र थे। प्राप्त पात्र आवेदन हेतु लॉटरी की तिथि निर्धारित करते हुए। जनप्रतिनिधियों एवं पालकों को इसकी पूर्व सूचना दी गई थी। जिनकी उपस्थिति में विद्यालय परिसर में जनप्रतिनिधियों के रूप में रेहाना वाहिद रवानी (पार्षद वार्ड नं. 21), नीतू कोठारी (पार्षद वार्ड नं. 11), रानी सेन (पार्षद), प्रशासनिक अधिकारी- सुनील तिवारी नोडल अधिकारी, कमोद ठाकुर जिला मिशवन समन्वयक (आर.एम.एस.ए.), प्राचार्य स्वामी आत्मानंद, समस्त शिक्षक एवं पालकों की उपस्थिति में पारदर्शिता के साथ लॉटरी निकाली गई। लॉटरी निकालते समय पालकों में उत्सुकता एवं लॉटरी निकलने के पश्चात् हर्ष का भाव था। चयनित छात्रों को नियत तिथि तक आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता की छायाप्रति (पालक), राशन कार्ड व 02 पासपोर्ट साईज फोटो अनिवार्य रूप से जमा करने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button