Uncategorized
*जिले के विकासखण्ड एवं तहसील स्तर के सभी शासकीय कार्यालयों एवं नगर पंचायतों में शुक्रवार 20 मई को सवेरे 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई जायेगी*
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2022/05/IMG-20220519-WA0074.jpg)
बेमेतरा:- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर संयुक्त जिला कार्यालय कलेक्टोरेट भवन बेमेतरा सहित जिले के विकासखण्ड एवं तहसील स्तर के सभी शासकीय कार्यालयों एवं नगर पंचायतों में शुक्रवार 20 मई को सवेरे 11 बजे आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर अधिकारी-कर्मचारियों को शपथ दिलाई जायेगी। प्रदेश के समान्य प्रशासन विभाग द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सुरक्षात्मक उपाय का पालन करते हुए इसका आयोजन करने के निर्देश जारी किये गये हैं। ज्ञात हो कि शनिवार 21 मई को शासकीय अवकाश होने के कारण 20 मई को यह शपथ दिलाई जायेगी।