छत्तीसगढ़
अब हर गुरुवार सियान जतन”
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
“अब हर गुरुवार सियान जतन”
कवर्धा ,18 मई 2022। आयुष विभाग की सभी संस्थाओं द्वारा अब हर गुरुवार को 60 वर्ष से अधिक के नागरिकों के लिए विशेष क्लीनिक का आयोजन किया जाएगा। कवर्धा में जिला अस्पताल स्थित आयुषविंग में आयुर्वेद पद्धति से तथा पुराने अस्पताल परिसर स्थित आयुष पॉली क्लिनिक में होमियोपैथी पद्धति से रोगियों का इलाज कर निःशुल्क औषधियाँ प्रदान की जायेगीं। पिछले माह से चुने हुए संस्थाओं में प्रारंभ हुए सियान जतन कार्यक्रम को मिली अच्छी सफलता से अब इसे सभी संस्थाओं एवं डिस्पेंसरीयों में प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। जिले की सभी 23 संस्थाओं में प्रत्येक गुरुवार को वृद्ध जनों को यह सुविधा मिलेगी