छत्तीसगढ़

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम बैगाटोला में 35 लाख 66 हजार रूपए की दी सौगात Cabinet Minister Mr. Mohammad Akbar gave a gift of Rs.35 lakh 66 thousand in village Baigatola, remote forest area of ​​Bodla block.

कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम बैगाटोला में 35 लाख 66 हजार रूपए की दी सौगात

मंत्री श्री अकबर ने सीसीरोड़ निर्माण कार्य, ओव्हर हेंड टैंक निर्माण, सोलर सिस्टम, बोर खनन और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन

निर्माण कार्यो से विशेष पिछड़ी जन जातियों को मिलेगी सुविधा

कवर्धा, 18 मई 2022। प्रदेश के वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण, विधि विधायी तथा जलवायु परिवर्तन मंत्री व कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने बोड़ला विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र ग्राम बैगाटोला में स्थानीय निवासियों के लिए 35 लाख 66 हजार रूपए की सौगात दी। उन्होंने आज ग्राम बैगाटोला में 18 लाख 16 हजार रूपए की लागत से 400 मीटर सीसीरोड निर्माण कार्य, 9 लाख की लागत सोलर ओव्हर हेंड टैंक निर्माण कार्य, सोलर सिस्टम युक्त (2 एच.पी) कार्य, 2 लाख की लागत से सामुदायिक भवन बैगा डेरा में बोर खनन और 6 लाख 50 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया।
मंत्री श्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्रों के गांवों में निर्माण कार्य होने से स्थानीय निवासियों को लाभ मिलेगा। उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप मूलभूत सुविधाएं मिलेगी। सीसी रोड निर्माण कार्य से आवागमन में सुविधा होगी। वहीं सोलर ओव्हर हेंड टैंक निर्माण से पानी की समस्या से निजात मिलेगी। शासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के उत्थान के लिए लगातार कार्य किए जा रहे है। मुख्य धाराओं से जोड़ने के लिए विशेष योजना के माध्यम से लाभान्वित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण होने से समाज के विभिन्न कार्यक्रम यहां किए जा सकते हैं। इससे सामाजिक व्यक्तियों को सुविधा मिलेगी।
इस अवसर पर श्री कन्हैया अग्रवाल, श्री कलीम खान, श्री होरी साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री मुखीराम मरकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बोड़ला श्रीमती सावित्री साहू, पांडातराई श्री फिरोज खान, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री पीताम्बर वर्मा, श्री राजेश शुक्ला, श्री चोवराम साहू, श्री गोरे चंद्रवंशी, श्री नीलकंठ साहू, सुनीता हेमंत साहू, श्री विजय राजपूत, श्री परमेश्वर मानिकपुरी, सहित जनप्रतिनिधि, साहू समाज के प्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button