छत्तीसगढ़

सूरज श्रीवास लक्ष्मी करियारे राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो से सम्मानित

 

*सूरज श्रीवास लक्ष्मी करियारे राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो से सम्मानित 

तखतपुर

बिलासपुर छत्तीसगढ़

 

*राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण ब्यूरो छत्तीसगढ़ टीम की राज्य स्तरीय बैठक भक्त माता कर्मा समुदायिक भवन जांजगीर में आयोजित हुआ कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ।राज्यगीत व स्वागत गीत एवं पारंपरिक लोक गीतों की मनमोहक प्रस्तुति लोक गायक,छालीवुड अभिनेता सूरज श्रीवास व लोक गायिका सुश्री लक्ष्मी करियारे द्वारा प्रस्तुत किया गया। अद्वितीय अनुपम अलौकिक लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु विशेष प्रयास हेतु सम्मानित किया गया स्वागत उद्बोधन प्रदेश संरक्षक दिलीप साहू जी ने प्रस्तुत किया। मंच में करमदास कुर्रे जी प्रदेश सचिव,बंसी भाई जी प्रदेश उपाध्यक्ष,दिलीप साहू जी प्रदेश संरक्षक,आशीष शर्मा जी प्रदेश संरक्षक, हरिहर पटेल संभाग संरक्षक, भरत साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, अमोलक सिंह राज्य सलाहकार, मुज़म्मिर खान राजनांदगांव,चैतू राममिरी प्रदेश, लीगल एडवाइजर अरोरा जी की उपस्थिति में मंच द्वारा सूरज श्रीवास लक्ष्मी करियारे जी के सुमधुर आवाज़ में लोक संस्कृति लोक गीतों से मंत्रमुग्ध किये*
*कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संरक्षक बोधीराम साहू ने किया।*
*प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल ने कहा की टीम भावना के साथ पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं और जहां पर भी आवश्यकता होती है। हमारी पूरी टीम कार्य के लिए तत्पर रहता है।मंचस्थ अतिथियों ने अपना राज्य स्तरीय बैठक में उदबोधन दिया। फिर प्रोजेक्टर के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार टीम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लंच के पश्चात सम्मान कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों सदस्यों को मंच से अवार्ड,मोमेंटो,डायरी प्रमाण पत्र,लेखनी से सम्मानित किया गया। जिसमे हरिहर पटेल, सरस्वती, दिलीप साहू, बंसी भाई ,विख्यात अरोरा ,दीपक शर्मा, सुख सागर ,कुंज राम, बोधीराम साहू,विजय प्रधान, सूरज श्रीवास,सुश्री लक्ष्मी करियारे,आरती राठिया,कौशल्या साव, लंबोदर साव,अर्जित द्विवेदी,सावित्री साहू, सुशील कुमार ,प्रफुल्ल कुमार,सनत डौंडिया, किशोर कुमार साहू, फकीर, मुकेश मंडावी, रघु यादव,मनीष भारद्वाज,अमित खूंटे, खिलावन साहू,पवन कुमार,अरुण कुमार साहू ,ईश्वर प्रसाद साहू, रामकुमार साहू,ज्योति कुमार कश्यप, भगवती,लाला राम साहू,भरतलाल साहू , अमोलक सिंह,विला सती गुप्ता,मनीष भारद्वाज सहित अधिसंख्य को मंच से सम्मानित किया गया। 

 

भूपेंद्र साहू की रिपोर्ट 

सबका संदेश

Related Articles

Back to top button