छत्तीसगढ़

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक*

*जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने गोधन न्याय योजना के क्रियान्वयन के संबंध में अधिकारियों की ली बैठक*

*गौठानो में शतप्रतिशत गोबर खरीदी करने एवं 40 प्रतिशत वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए*

*बैठक में अनुपस्थित 14 सचिव,04 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कुंडा के शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए*

कवर्धा 14 मई 2022। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप अग्रवाल ने आज जनपद पंचायत पंडरिया के शासकीय आईटीआई भवन मोहतराखुर्द में गोधन न्याय योजना के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पंडरिया विकासखंड के सभी गौठानो में शतप्रतिशत गोबर खरीदी करने एवं 40 प्रतिशत वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित 14 सचिव,04 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कुंडा के शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में मस्टररोल जारी कर कार्य प्रारम्भ करने के लिए सचिवों को निर्देशित किया । साथ ही स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत स्वीकृत सामुदायिक शौचालय निर्माण को तत्काल पूर्ण कर यूसी सीसी भेजनें के निर्देश दिए। ओबीसी एवम ईडब्ल्यूएस सर्वे के सम्बंध में प्राप्त दावा आपत्ती का 24 मई 2022 तक सभी ग्रामो में मुनादी कराकर निराकरण करने के लिए निर्देशित दिए। ग्राम पंचायतों में प्रति सप्ताह ग्रामीण सचिवालय का संचालन करने कहा गया। बैठक में उपसंचालक कृषि श्री एम डी डड़सेना, उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री भूपेंद्र ठाकुर, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कवर्धा श्री रवि प्रकाश मिश्रा, उपसंचालक पंचायत श्री राज तिवारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पंडरिया श्री पन्ना लाल धुर्वे एवं खंड स्तरीय गौठान नोडल, सचिव, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button