जांजगीर

शिक्षा विभाग के नए सेटअप मे संस्कृत विषय को दर्ज संख्या के प्रतिबंध से मुक्त करने नवीन शिक्षक संघ ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव को सौपा मांग पत्र

जांजगीर -नवीन शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियो ने शिक्षा विभाग व्दारा जारी नवीन सेटअप मे संस्कृत विषय को दर्ज संख्या के प्रतिबंध से मुक्त करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डे को मांग पत्र सौप कर संस्कृत विषय को माध्यमिक सहित हाई व हायर सेकण्ड्री मे अनिवार्य विषय के रूप मे सम्मिलित करने की मांग जिला पदाधिकारियो के व्दारा किया गया जिस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय ने त्वरित संग्यान लेते हुए मुख्यमंत्री सहित प्रभारी मंत्री को पत्र लिखने की बात कही इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी रफीक अली राघवेन्द्र शर्मा रामस्वरूप साहू ने बताया की शासन स्तर पर हाल ही मे नवीन सेटअप का आदेश जारी हुआ है जिसमे संस्कृत विषय को लेकर दर्ज संख्या के आधार पर संस्कृत विषय के शिक्षक रखने का उल्लेख है चूंकि संस्कृत हमारी देव वाणी है व सर्वाधिक प्राचीन भाषा है साथ ही माध्यमिक स्तर से लेकर हाई हायर तक के छात्रो को संस्कृत विषय की पढाई करने की आवश्यकता होती है जो बिना विषय शिक्षक के संभव नही है इस संबंध मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव इँजी रवि पाण्डेय ने गंभीरता से संगठन की बातो को सुना व त्वरित प्रयास करने का आश्वासन दिया है

Related Articles

Back to top button