जांजगीर
इँका नेता संदीप यादव की आज शादी की वर्षगांठ पर बधाईयो का लगा रेला जया संदीप यादव आज मना रहे शादी की 17 वीॆं वर्षगांठ
इँका नेता पूर्व जिपं सदस्य व यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष संदीप यादव की शादी की आज 17 वी वर्षगांठ पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो व समर्थको मे भारी उत्साह व्याप्त है संदीप जया यादव को सुबह से ही सालगिरह की शुभकामनाएँ व बधाईयां देने के लिए लोग घर तक पहुंच रहे है यादव समाज के प्रदेशाध्यक्ष संदीप यादव ने अपने समर्थको के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की जीवन मे मेरी सबसे बडी पूंजी मेरे समर्थको व आम जन मानस का मुझे सदैव मिलता रहा स्नेह आशीष है जिसका मै ता उम्र शुक्रगुजार रहुंगा