Uncategorized

छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार जाते ही नए-नए विवाद सामने आ रहे

सबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़ रायपुर- छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार जाते ही नए-नए विवाद सामने आ रहे हैं। ताजा मामला पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के ओएसडी रहे ओपी गुप्ता के नाम से जुड़ा है। गुप्ता के नया रायपुर स्थित मकान को लघु वनोपज संघ ने कागजों में किराए पर लिया और हर महीने 14 हजार रुपये भुगतान भी किया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि यह मकान लघु वनोपज संघ के अध्यक्ष के निज सहायक कमलेश साहू के लिए किराये पर लिया गया।

कमलेश परिवार के साथ ओपी गुप्ता के उक्त मकान में रहते हैं। इसी मकान को कागजों में गेस्ट हाउस बताया जाता रहा। आरटीआइ कार्यकर्ता उचित शर्मा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार में अधिकारियों और भाजपा नेताओं को उपकृत करने के लिए मनमाने तरीके से मकान कागजों में किराए पर लिए गए। नया रायपुर में जिस तरह के मकान आठ से दस हजार स्र्पये प्रति महीने की दर से किराए पर उपलब्ध हैं, विभाग के अधिकारियों ने मनमाने दाम पर किराए पर लिया है।

सूचना के अधिकार में निकाले दस्तावेज के आधार पर उचित शर्मा ने बताया कि ओपी गुप्ता को मंत्रालय की एसबीआइ ब्रांच से हर महीने भुगतान किया जा रहा है। अंतिम बार भुगतान 26 दिसंबर 2018 को किया गया। इसमें इनकम टैक्स कटौती के बाद 14 हजार स्र्पये का भुगतान किया गया।

लघु वनोपज संघ ने ओपी गुप्ता का नया रायपुर के सेक्टर 27 स्थित आवास को किराये पर लिया। बताया जा रहा है कि यह मकान पिछले दो साल से किराये पर लिया गया है। शर्मा ने बताया कि पिछली सरकार के कई अधिकारियों के मकान को किराये पर लिया गया है, लेकिन सूचना के अधिकार में जानकारी नहीं दी जा रही है।

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button