Uncategorized

मोदी सरकार के स्वर्णिम सात साल,उपलब्धियांं बेमिसाल को लेकर जनता के बीच भाजपा कार्यकर्ता अनीता ध्रुव जिला सदस्य के टीम ने दी घर-घर दस्तक


भारतीय जनता पार्टी के द्वारा श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना के अन्तर्गत अपना बूथ सबसे मजबूत अभियान के साथ भाजपा मंडल नगरी के शक्तिकेन्द्र डोगरडूला बूथ क्रमांक 135,136 एवं बिलभदर, दलदली 138 में जाकर शक्तिकेन्द्र विस्तारक जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव,, शक्तिकेन्द्र सोशल मीडिया विस्तारक गज्जू शर्मा,, बूथ अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि बेमिसाल विकास की इमारत भारत देश में ऊंची खड़ी दिखाई पड़ रही है जिसका श्रेय महानुभाव कर्तव्यशील प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जाता है जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी संयम का द्योतक है॥ विश्व में कोरोना की दस्तक के साथ भयानक रौद्र रूप की तरह दिखाई देने वाले समय में भी श्री नरेन्द्र मोदी जी बिना विचलित हुए अपने विश्व ब्यापी कार्य का संपादन किया॥ और कोरोना जैसी आपदा काल में भी आत्मनिर्भर भारत का आव्हान, भारतीय टीका का अविष्कार कर 190 करोड़ से भी अधिक टिकाकरण कर विश्व में सबसे अधिक वाला देश में हिन्दुस्तान का नाम शुमार किया॥ छत्तीसगढ़ राज्य में 9240 करोड़ की लागत से 1017 किलोमीटर की 33 सड़क परियोजनाओं की सौगात दिया॥ श्रीराम जन्मभूमि पर भव्यतम मंदिर का निर्माण, श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन, काशी कारीडोर का निर्माण मोदी जी की सरकार द्वारा किया गया॥ जम्मू कश्मीर में भारतीय संविधान की पूर्ण बहाली, अनुच्छेद 370 निष्प्रभावी, जहाँ हुए थे बलिदान मुखर्जी अब वह कश्मीर हमारा है॥ तथा सी.ए.ए के माध्यम से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बाग्लादेश में प्रताड़ित हो रहें हिन्दूओं के लिए नागरिकता के नए प्रावधान अख्तियार किये गये, इसी तारतम्य में स्वच्छ भारत एक ऐसा अद्धभुत अभियान जिसने माँ बहनों को सम्मान से जीनें का अधिकार दिया॥ देश के अधिकांश गाँव खुले में शौच से मुक्त हुआ और 11 करोड़ से अधिक शौचालयों का निर्माण हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलें खुले में शौच से मुक्त हुआ॥ स्वच्छ भारत के साथ आयुष्मान भारत योजना लाया जिसमें देश के 10 करोड़ परिवारों को सलाना 5 लाख रूपये तक का इलाज आयुष्मान योजना के तहत नि:शुल्क हो रहा है, विश्व की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिला के जांगला में किया गया ॥ जन धन योजना में 40 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुले अब सभी सरकारी अनुदान सीधे लोगों के खाते में जा रहा है जिससे भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार हुआ॥ छत्तीसगढ़ में शत प्रतिशत परिवारों का बैंक खाता है॥ वर्ष 2018 से 2022 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत देश में अब तक 1 करोड़ 10 लाख घर बने हैं इस वर्ष 80 लाख और पक्के मकान बनेंगे॥ और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त राशन॥ प्रत्येक व्यक्ति को हर महीने 05 किलो अनाज॥ इसमें भी भूपेश बघेल कांग्रेस सरकार ने किया गबन॥ प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले 8 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में 26 लाख गैस कनेक्शन दिया गया और इस वर्ष रसोई गैस में 4 हजार करोड़ की सब्सिडी भी दी॥

भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने घर-घर हर घर जाकर यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के 7 वर्षो के सफलतमपूर्वक कार्यकाल दौरान हुए जीवनदायिनी विकास कार्य की उपलब्धियों को बरीकी से जनताओं को समझा रही है॥
अनीता ध्रुव श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी कार्य विस्तार योजना टीम के साथ भाजपा शासन के दौरान छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता 15 साल के कार्यकाल के दौरान किये गये विकास कार्य एवं प्रदेश के कायाकल्प की जानकारी बता रहे हैं ॥
जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नये विकास नये निर्माण तथा नयी सोंच के कारण देश की जनता को जीवनदायिनी योजना का विकास कराया है इसकी जानकारी निरंतर परोस रही है॥ इसी तरह छत्तीसगढ़ प्रदेश में विकास की नयी बुनियादी डालने वाली भाजपा की डाॅं.रमन सिंह सरकार जिसने पंद्रह वर्षो तक छत्तीसगढ़ राज्य का संचालन कर प्रदेश की जनता को बुनियादी सुविधाओं का अधिकार रोटी, कपड़ा, मकान, रोजगार, पानी बिजली, सड़क इत्यादि मुहैया करायी, वहीं जन समूह के बीच विभिन्न नयी-नयी योजनाओं का आरंभ किया और पूरा भी किया॥ इनकी चर्चा भाजपा नेत्री अनीता ध्रुव,, सोशल मीडिया सायबर विस्तारक गज्जू शर्मा ने भाजपा मंडल नगरी के शक्तिकेन्द्र-डोगरडूला तथा दलदली, बिलभदर में घर-घर जाकर प्रत्येक नागरिक से मिलकर चर्चा कर बखान कर रहे हैं॥
इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य श्रीमती रेणुका ध्रुव एवं भाजपा कार्यकर्ता श्री शीत यादव, विरेन्द्र मरकाम, महेश कुमार ध्रुव, कृष्णा यादव, भीखम विश्वकर्मा, सोनू राम मरकाम, श्रीमती सुख बाई नेताम, गंगा बाई मरकाम, टोकेश्वर साहू, चतुर्भुज साहू, अरूण नेताम, यतुल साहू, कुबेर कुमार, चिरंजीवी साहू, महेन्द्र ध्रुव, आकाश साहू, फलेन्द्र साहू, निखिल साहू, अनुन्तम साहू, चंद्रप्रकाश साहू, पंचराम ध्रुव, रवि कुमार जी उपस्थित रहें॥

Related Articles

Back to top button