छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एमआईसी व स्वच्छता प्रभारी लक्ष्मीपति राजू की अध्यक्षता में शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने पर हुई चर्चा

भिलाई। कई निजी आवासीय कॉलोनियों के भिलाई निगम में समायोजन होने के बाद सफाई कर्मियों के अतिरिक्त अन्य संसाधनों की जरूरत पड़ रही है। महापौर नीरज पाल ने सभी जोन के वार्डों में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के निर्देश दे रखे हैं। स्वास्थ्य प्रभारी लक्ष्मीपति राजू की अध्यक्षता में आज निगम के सभागार में लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभाग की सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें पार्षदद्वय पार्षद पी. श्याम सुंदर राव, उमेश कुमार साहू, ईष्वरी नेताम, सरिता देवी, के. जगदीश कुमार, अभिषेक मिश्रा, एम लक्ष्मी गोपाल, डी सुजाता व कोमल दास टंडन उपस्थित थे।

 

बैठक में कई आवासों के निगम को हैंडओवर करने व ओव्हर ब्रिज, अंडरब्रिज, वाई शेप, स्मृतिनगर से जामुल बोगदा तक करीब 14 किमी की सफाई करने के लिए अतिरिक्त सफाई कर्मियों की आवश्यकता के विषय में चर्चा की गई। साथ ही इसमें जोन 4 के वार्ड 30, 31, 32, 33 व 34 में नाली, सड़क, बाजार की सफाई के अतिरिक्त डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिए 300 स्वच्छता कामगार सहित तिपहिया व ई रिक्शा की मांग महापौर परिषद में रखे जाने का निर्णय लिया गया। सलाहकार समिति के सदस्यों ने शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अन्य विषय पर भी चर्चा की।

Related Articles

Back to top button