कबीरधाम श्रमजीवी पत्रकार संघ का चुनाव प्रदेश सचिव ने कराया विधिवत संपन्न.

कबीरधाम श्रमजीवी पत्रकार संघ का चुनाव प्रदेश सचिव ने कराया विधिवत संपन्न.
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक हुई सम्पन
वरिष्ठ सदस्यों एवम नए सदस्यों का किया गया सम्मान
कवर्धा
कवर्धा के सर्किट हाउस में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ पंजीयन क्रमांक 163 जो कि प्रदेश का सबसे पुराना एव विश्वसनीय संघ की बैठक दिनाक 08 मई 2022 रविवार को बुलाई गई थी जिसमें संघ के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही, श्री अभिताब नामदेव द्वारा प्रस्ताव रखा गया की जिलाध्यक्ष के लिए किसी अन्य साथी को चुना जाए, जिस पर श्री डी एन योगी जी के द्वारा पुनः अभिताभ नामदेव को जिलाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सभी सदस्यों द्वारा एक मत होकर पुनः जिला अध्यक्ष के लिए चुने गए , सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी,चुनाव कार्य की कार्यवाही के लिए प्रदेश सचिव के रूप में आदरणीय श्री निर्मल सलूजा जी का विशेष सराहनीय योगदान रहा सभी पदों का निर्विरोध एक स्वर में चुने जाने के कारण वोटिंग की प्रकिया नहीं करनी पड़ी।
जिला कार्यकारणी का हुआ गठन
प्रदेश सचिव श्री निर्मल सलूजा ,कबीरधाम अध्यक्ष अभिताभ नामदेव ने जिला कार्यकारणी में नए पदाधिकारियों का गठन किया ,जिसमे सरंछक के रूप में वरिष्ठ पत्रकार आकाश वर्मा, डी एन योगी जी , छत्रपाल ठाकुर ,अजीत चंद्रवंशी, यशवंत ठाकुर ,दीपक मिश्रा,महादेव सोनी ,अनवर खान , इन सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने अनुभव सभी पत्रकारों को अपने संबोधन के जरिए संगठन के हित और देखरेख से संबंधित ज्ञान दिया।
वही श्री विजय धृतलहरे जी को जिला महामंत्री का पदभार ग्रहण कराया गया, वही रियाज अत्तारी जिला मीडिया प्रभारी बने वाजिद खान जिला सचिव और अमरजीत सिंह सहसचिव, जलेश साहु ग्रामीणअध्यक्ष,दिलीप गुप्ता शहर उपाध्यक्ष, सूर्या गुप्ता को कवर्धा शहर अध्यक्ष,मयंक गुप्ता सह सचिव , पप्पू रसीद कुरेशी सक्रिय सदस्य , नीरज शर्मा सक्रिय सदस्य,रविंद्र शुक्ला सक्रिय सदस्य,वही जिला उपाध्यक्ष के रूप में दुखहरण ठाकुर,पदमराज ठाकुर,रामप्रसाद गोलू ठाकुर, योगेश साहु,बलदाऊ रजक को बनाया गया,जिला कोषाध्यक्ष के रूप में सुरेश गुप्ता,वही बोड़ला ब्लाक में अध्यक्ष के लिए पुनः बसंत नामदेव अध्यक्ष एवम उपाध्यक्ष दीपक मागरे,सहसचिव बोडला वेद साहु बोडला सरंक्षक लाला राम यदु जी को बनाया गया, पिपरिया नगर अध्यक्ष सुनील आनंद को एवम, सचिव श्री राजेंद्र को नियुक्त किया गया
साथ ही साथ जिले भर के सभी सदस्यों की उपस्थिति रही सभी सदस्यों ने संगठन के हित में मिलजुलकर काम करने का संकल्प लिया।इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कार्यकारणी अध्यक्ष आदिल खान का विशेष सहयोग रहा ,अन्य उपस्थित सदस्यों में,समीर मोहम्मद , दीपक तिवारी समीन उर्फ रिंकू मोहम्मद जितेंद्र कश्यप,सूरज चंद्राकर,राजेंद्र नामदेव,सहित अन्य थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी रियाज अत्तारी ने दी।