छत्तीसगढ़

अरपा साडा समिति की बैठक संपन्न

अरपा साडा समिति की बैठक संपन्न*

बिलासपुर 06 मई 2022

संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग की अध्यक्षता में आज संभाग कार्यालय बिलासपुर में अरपा साडा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भूमि उपयोग परिवर्तन किए जाने के संबंध में चर्चा की गई। गौरतलब है कि चांटीडीह स्थित शिव प्रसाद प्रजापति की भूमि को बिलासपुर विकास योजना 2001 तथा अरपा साडा उपयोग नियम 2013 के अनुसार खुली भूमि मार्ग एवं वाणिज्यिक उपयोग के लिए दर्शाया गया था लेकिन विकास योजना 2033 में यह भूमि त्रुटिवश आमोद-प्रमोद के रूप में दर्ज हो गई। समिति ने विचार विमर्श कर इसमें सुधार करने का निर्णय लिया।
इसी प्रकार तोरवा स्थित नसीम खान की भूमि अरपा विकास योजना 2033 में त्रुटिवश रेलवे उपयोग के लिए दर्ज हो गई थी। इस भूमि आवासीय भूमि के रूप में दर्ज किए जाने के संबंध में भी बैठक में चर्चा की गई। बैठक में हुए निर्णय के अनुसार उक्त भूमि उपयोग को नियमानुसार परिवर्तन के लिए समिति द्वारा अनुशंसा की गयी। बैठक में बिलासपुर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर, जिला सीईओ श्री हरीस एस, नगर निगम आयुक्त श्री अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

भूपेंद्र सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर
बिलासपुर 9691444583

Related Articles

Back to top button