कवर्धा। पाटेश्वरधाम को दूषित करने वालों को तत्काल गिरफ्तार नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी युवा मित्र मंडल।
कवर्धा। ज्ञातव्य हो कि युवा मित्र मंडल कवर्धा छत्तीसगढ़ द्वारा दिनांक 05/05/2022 को कलेक्टर कबीरधाम के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया सुश्री अनुसुईया उइके जी को एक ज्ञापन सौपकर 01/05/22 को जामड़ी पाटेश्वर पवित्र तीर्थ स्थल में ग्राम तोएगोंदी के कुछ विधर्मी राष्ट्रद्रोही प्रवृत्ति के लोग जिसमें कुछ स्थानीय थे। जिनमें से कुछ बाहर के लोग भी थे उन्होंने जबरदस्ती श्री पाटेश्वरधाम में प्रवेश कर अवैधानिक, अनैतिक ग़ैरआध्यात्मिक, धार्मिक भावनाओं को आहत कर असामाजिक और अवैधानिक बलि दिया।
जिससे पाटेश्वरधाम तीर्थ स्थल की पवित्रता को नष्ट कर लाखों अनुयायी भक्तों को धार्मिक भावना से खिलवाड़ किया गया। स्थानीय लोगों के और पाटेश्वरधाम के निवासियों के धार्मिक भावना को आहत किया गया। साथ ही वर्गों के बीच वैमनस्य का प्रसार करने का प्रयास किया गया। जो कि गंभीर है संज्ञेय और अजमानतीय है। इस परिप्रक्ष्य में दोषियों पर उचित कठोर कार्यवाही करने पुलिस प्रोटेक्शन प्रदान करने की मांग स्वयं रामबालकदासजी महाराज ने 1 मई को ही किया था जिस पर स्थानीय पुलिस और प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
छत्तीसगढ़ में बनने वाले अद्वितीय तीर्थ स्थल और माता कौशिल्या की मंदिर जामड़ी पाटेश्वरधाम की पवित्रता और आध्यात्मिकता, धार्मिकता एवं शांति भंग न हो इसके लिए ज्ञापन सौंप कर कड़ी कार्यवाही की मांग किया गया।
उक्त ज्ञापन सौंपने में युवा मित्र मंडल छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष सुधीर सिंह, भूधर नारायण शुक्ला पुजारी शीतला माता मंदिर सहसपुर लोहारा, कलप सिंह, विजय शर्मा लोहारा, कैलाश शर्मा, मोहन वर्मा, चितरेन वर्मा, ऋषभ सिंह, अंचित दास, गोपीनाथ साहू, मोहन साहू, हरिहरनाथ योगी प्रदेश प्रभारी हिन्दू युवा वाहिनी छत्तीसगढ़, घनश्याम साहू, राजेन्द्र, सुखचैनचंद्रवंशी एवं युवा मित्र मंडल छत्तीसगढ़ के विधि प्रमुख सत्यम शिवम सुंदरम शुक्ला प्रमुख रूप से उपस्थित थे। उक्त ज्ञापन में शासन से कठोर कार्यवाही की मांग की गई गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में प्रदेश स्तर पर संवैधानिक एवं कानूनी दायरे में कठोर कदम और उग्र आंदोलन करने की चेतावनी प्रदेश भर में किया जायेगा।
आवेदन