एएससी और एडीएम ने ली गण्ेाशोत्सव समितियों की बैठक

भिलाई। सेक्टर 6 स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में एएसपी शहर रोहित झा और एडीएम संजय अग्रवाल तथा एसडीएम श्री सांडिल्य की मौजूदगी में जिले के तमाम गणेशाोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष और संचालकों की बैठक संपन्न हुई। उक्त अधिकारियों द्वारा आयेाजन समिति के अध्यक्षों और संचालकों को समझाईश दी गई है कि सभी समितियों और पंडाल के लिए अनुमति आवश्य रूप से लें और विवादित स्थलों पर पंडाल नही लगाये। प्रदूषण को बढावा देने वाली सामग्रियों और प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियों को पूजा के लिए इस्तेमाल न करें। पंडालों में जनसुविधा को ध्यान में रखकर एम्बूलेंस,फायर बिग्रेड के आवागमन के लिए पर्याप्त मार्ग आवश्य रखें। इसके अलावा सख्त हिदायत दी कि वे डीजे का उपयोग न करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्देशों का सम्मान करें। बैठक में सौ से अधिक गणेशोत्सव समितियों के लोग उपस्थित थे।